scriptमैच के बाद तराशी गई जिला क्रिकेट टीम, डिवीजन में दिखाएगी हुनर | Katni cricket team selection | Patrika News
कटनी

मैच के बाद तराशी गई जिला क्रिकेट टीम, डिवीजन में दिखाएगी हुनर

अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम लेगी भाग, दी गई आवश्यक जानकारी

कटनीDec 01, 2020 / 09:36 am

balmeek pandey

मैच के बाद तराशी गई जिला क्रिकेट टीम, डिवीजन में दिखाएगी हुनर

मैच के बाद तराशी गई जिला क्रिकेट टीम, डिवीजन में दिखाएगी हुनर

कटनी. वैश्विक महामारी के चलते मार्च माह से खेल गतिविधियों में ब्रेक लगा हुआ था। अब स्थिति काफी सामान्य होने पर खिलाडिय़ों को राहत मिली है। अब सावधानी बरतते हुए खेल गतिविधियां शुरू हो रही हैं। संभागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जबलपुर में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट संघ कटनी की टीम का चयन किया गया। एनकेजे खेल मैदान में चयनकर्ता राजेश डेविड, मृनाल बैनर्जी की उपस्थिति में टीम का चयन हुआ। चयन मैच में कटनी ब्लूज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए जिसमें अनुराग पटेल ने 20रन एवं राजू चौधरी 47 ने रन बनाए। हिमांशु दाहिया ने 3, श्री गट्टानी 2 और देवांश ने 2 विकेट लिए।
कटनी रेड ने 4 विकेट के नुकसान में लक्ष्य प्राप्त किया। मनीष शर्मा ने 44, सौरव लुनिया 30 एवं देवांश नानकानी नाबाद 22 रनों का योगदान दिया। कटनी जिले की टीम घोषित गई। हिमांशु लालवानी (कप्तान), राजा खान, मनीष शर्मा, आयुश शर्मा, अनुराग पटेल, देवांश नानकानी, शुभम गुप्ता,अय्याज अनवर, श्री गटटानी, हिमांशु दाहिया, सौरव लुनिया, दीपांशु दुआ, राजू चौधरी, राहुल पटेल (बडवारा) और शशांक निषाद को शामिल किया गया।

Hindi News / Katni / मैच के बाद तराशी गई जिला क्रिकेट टीम, डिवीजन में दिखाएगी हुनर

ट्रेंडिंग वीडियो