सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग, कई ट्रेनें निरस्त व मार्ग परिवर्तित
यहां बिखरी करवा चौथ की छटा
करवा चौथ की पूजा शहर के विभिन्न इलाकों में धूमधाम से की गई। शहर के अशोक कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर, बरसैंया हाउस नई बस्ती, बरही रोड, गुरुनानक वार्ड, नई बस्ती, आदर्श कॉलोनी, जालपा मढिय़ा, पुरानी बस्ती, झंडाबाजार, दुबे कॉलोनी, रोशन नगर, एनकेजे, मंगलनगर, माधवनगर, महावीर कॉलोनी, कृष्णधाम कॉलोनी, शिवनगर, शिवाजीनगर, कुठला सहित पूरे इलाके में पर्व की धूम रही। ग्रामीण इलाकों में भी करवा चौथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वंदना सचदेवा, सीमा भसीन, आरती शिवहरे, मोनीका निषाद, मोनीका जायसवाल, मोना मूलचंदानी, आशा कोहली, दीप्ती सेठी, वीणा सेठी, नीतू सेठी, संगीता सिंग, प्रीति सिंह, रिंकी विनायक, सोनम अग्रहरी आदि मौजूद रहीं।
बदलते जमाने के साथ करवाचौथ का पर्व भी हाईटेक होता जा रहा है। फिल्मों व धारावाहिकों में पर्व मनाने की छाप नव विवाहिताओं में खूब दिखी। परंपरा, फैशन और आधुनिकता के अनुरूप सजने-संवरने के साथ ही पति की पास न होने पर ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग में दर्शन कर लंबी उम्र की कामना की। जो पति घर पर रहे उन्होंने पत्नियों को मनपसंद गिफ्ट भेंट किया। वहीं बाहर रह रहे पतियों ने पत्नी के लिए ऑनलाइन गिफ्ट भी भेजे। पूजन के दौरान सेल्फी का दौर भी जमकर चला। इसके बाद फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य माध्यमों से पर्व की तस्वीरें साझा कर करवा चौथ सेलीब्रेट किया व जमकर लाइक व कमेंट्स बटोरे।