शहीद परिवारों की मदद में पीछे अफसर, नहीं जुटा पा रहे झंडा दिवस निधि
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय लक्ष्य से लाखों रुपए पीछे, मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
कटनी. वीर सैनिकों के देश-प्रेम एवं सर्वोच्च बलिदान के स्मरण में प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाते है। इस दौरान जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं दिवंगत भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं परिवारों की सहायता के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि का प्रतिपादन किया जाता है। झंडा दिवस निधि में एकत्रित राशि से सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है लेकिन लाखों रुपए फ्लैग राशि सरकारी विभागों पर बकाया चल रही है। ऐसे में इनके आश्रितों को इस सहयोग राशि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने के तहत यह सहयोग राशि भिजवाने की अपील बार-बार सरकारी विभागों से की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जिले के 27 विभागों से 4 लाख 37 हजार सहयोग राशि का लक्ष्य रखा गया है लेकिन पांच दिसंबर की स्थिति में इन विभागों ने मात्र 49 हजार 330 रुपए ही दिए हैं। राशि न देने वाले विभागों में वनविभाग, एसडीएम कार्यालय विगढ़, आदिम जाति कल्याण विभाग, जनपद पंचायत कटनी, जनपद पंचायत रीठी, जनपद पंचायत बहोरीबंद, बड़वारा, अधीक्षण यंत्री बिजली कंपनी, जिला वाणिज्यकर अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सीएमएचओ, खनिज विभाग, कृषि विभाग, मत्सय विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य विभाग शामिल हैं। स्कूलों की बदहाल स्थिति, शिक्षकों की लापरवाही से बिगड़ रहा भविष्य
उत्साह से मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल डॉ शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी द्वारा कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को प्रतीक ध्वज लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस का शुभारंभ किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त कर्नल डॉ शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में सैनिकों एवं उनके आश्रितों के सहायतार्थ अंशदान देकर हम सभी उनके प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए देश की सशस्त्र सेनाओं का मनोबल ऊंचा करने मे सहयोग दें सकते है।
Hindi News / Katni / शहीद परिवारों की मदद में पीछे अफसर, नहीं जुटा पा रहे झंडा दिवस निधि