कटनी

मनमाने डायवर्सन ने रोका हाइवे पर ट्रैफिक, झूल रही हाइटेंशन तार बनी खतरा

jam on national highway

कटनीDec 08, 2024 / 08:44 pm

balmeek pandey

jam on national highway

पीरबाबा से चाका बाइपास निर्माण बना मुसीबत, सैकड़ों की संख्या में जाम में फंसे वाहन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

कटनी. पीरबाबा से चाका तक बाइपास का उन्नयन कर पुनर्निमाण कराया जा रहा है। मझगवां के समीप ओवरब्रिज का निर्माण करते हुए हाईटेंशन तार को दरकिनार कर मनमाने तरीके से सडक़ बनाई गई है, जिसके कारण अब वाहनों के इस तार से टकराने का खतरा बढ़ गया है। शुक्रवार रात यहां सडक़ निर्माण के लिए किए गए मनमाने डायवर्सन व झूल रही तार के कारण हाइवे जाम हो गया। सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक जाम में फंसे रहे। सूचना पाकर एसपी अभिजीत रंजन सहित कुठला व यातायात थाना का बल मौके पर पहुंचा और करीब दो घंटे तक जाम में फंसे लोगों को मशक्कत कर निकाला गया। इस दौरान जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई, जिसमें मरीज को ले जाया जा रहा है। बमुश्किल एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला जा सका।
जानकारी के अनुसार बाइपास में सडक़ का पुनर्निर्माण किए जाने से सडक़ की ऊंचाई बढ़ गई है। इसके चलते सडक़ क्रॉस कर गुजर रही हाइटेंशन तार से वाहनों के टकराने का खतरा बढ़ गया है। शुक्रवार रात भी ऐसा ही हुआ। यहां मनमाने तरीके से किए गए डायवर्सन के कारण एक भारी वाहन ट्राला हाइटेंशन की चपेट में आने से बच गया। ट्राला को सुरक्षित निकालने के चक्कर में वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंचे एसपी रंजन ने एनएचएआइ व बिजली कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया और हाइटेंशन तार की नियमानुसार सुधारकार्य करने के निर्देश दिए।

नगर परिषद बैठक: पक्ष-विपक्ष ने नगर सरकार को घेरा, एमआइसी सदस्यों ने कह दी बड़ी बात

सडक़ निर्माण से आवागमन हुआ दुश्वार
जानकारी के अनुसार बाइपास निर्माण में लगी कंपनी द्वारा सडक़ निर्माण के लिए एक तरफ से रास्ता बंद कर दिया गया है और वन वे ट्रैफिक चल रहा है। शुक्रवार को वन-वे मार्ग को भी आधा बंद कर दिया गया। यहां से कैलवारा के लोगों का भी आवागमन होता है। लगातार वाहनों के गुजरने से यहां जाम लग गया। मौके पर यातायात टीआइ राहुल पांडे, कुठला टीआई अभिषेक चौबे भी मौजूद रहे।

Hindi News / Katni / मनमाने डायवर्सन ने रोका हाइवे पर ट्रैफिक, झूल रही हाइटेंशन तार बनी खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.