कटनी

नोटिस की मियाद पूरी, स्कूटनी के बाद शुरू होगा कार्रवाई

Jagannath Chowk to Ghantaghar Road

कटनीNov 25, 2024 / 09:09 pm

balmeek pandey

Jagannath Chowk to Ghantaghar Road

11 लोगों ने लगाई है आपत्ति, नगर निगम करेगी सुनवाई, जनता है खासी परेशानी

कटनी. जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर तक की सडक़ शहरवासियों के लिए नासूर बनी हुई है। प्रमुख मार्ग होने के बाद भी जिम्मेदार प्रमुखता से नहीं ले रहे हैं। कागजी घोड़े मंथर गति से दौड़ रहे हैं। एक सप्ताह पहले 137 भूमिस्वामियों व अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर नगर निगम ने स्वामित्व संबंधी दस्तावेज नगर निगम में जमा करने के लिए कहा था, लेकिन अबतक कई लोग जमा नहीं कर पाए हैं। मियाद भी पूरी हो गई है, लेकिन अबतक कोई प्रभावी निर्णय नहीं हो पाया है।
नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो सोमवार से लोगों द्वारा जमा किए गए स्वामित्व स स्वत्व संबंधी दस्तावेजों की जांच होगी। इस मामले में 11 लोगों ने अलग-अलग प्रकार की आपत्तियां भी लगाई हैं, उनकी स्कूटनी की जाएगी। जवाब-दावा तैयार कराया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। जबतक मुआवजा का प्रकरण हल नहीं हो जाता, तबतक अतिक्रमण व अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो पाना दूर की कौड़ी साबित हो रहा है।
तीन वेयर हाउस संचालकों को नोटिस, चावल जमा कराने में गड़बड़ी

नहीं कोई अलग से काउंटर
नगर निगम द्वारा नोटिस जारी कर लोगों को दस्तावेज जमा करने के लिए कह तो दिया गया, लेकिन कोई काउंटर आदि की व्यवस्था नहीं की गई। शनिवार को पुरषोत्तम दास तिवारी अपना आवेदन लेकर पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने अवकाश होने की बात कहकर लौटा दिया गया। पुरुषोत्तम दास तिवारी का कहना है कि उनकी भूमि 0.48 वर्गमीटर आ रही है, इसलिए अधिग्रहण न किया जाए, क्योंकि उससे कोई व्यवधान नहीं होगा।

Video: लाश के साथ संवेदनहीनता, रातभर स्लीमनाबाद में रखी लाश, सुबह भेजा दिया जिला अस्पताल

खाई, गड्ढे, धूल के गुबार
900 मीटर की यह सडक़ जो भी इस मार्ग से गुजरता है उसके अस्थि-पंजर हिल जाते हैं। ऊबड़-खाबड़ मार्ग में वाहन हिचकोले खाते हुए चल रहे हैं। पूरे समय धूल के गुबार से लोग परेशान हैं। यहां के रहवासियों का जीना दूभर हो रहा है। इसके अलावा खाई जैसे मार्ग में आवागमन करने के दौरान हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। गंभीर समस्या होने के बाद भी जिम्मेदार बेखबर हैं। महापौर की पहली प्राथमिकता वाला मार्ग है, इसके बाद भी दो साल से अधिक का वक्त बीतने के बाद सडक़ मूर्त रूप नहीं ले पा रही। शहर की इस प्रमुख समस्या पर विधायक भी रुचि नहीं ले रहे।
वर्जन
एक सप्ताह का नोटिस 137 भूमिस्वामियों व अतिक्रमणकारियों को जारी किया गया था। मुआवजा व क्षतिपूर्ति राशि दी जानी है। मियाद पूरी हो गई है। 11 लोगों ने आपत्ति लगाई है। सोमवार को प्राप्त आवेदनों व आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम।

Hindi News / Katni / नोटिस की मियाद पूरी, स्कूटनी के बाद शुरू होगा कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.