कटनी

महानदी पर रेत का अवैध खनन : पानी के अंदर बने कई फिट गहरे गड्ढे, सब जानते हुए भी जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई

जिम्मेदारों से कई बार शिकायत करने और सबूत दिखाने के बावजूद भी कार्रवाई न होने से मायूस ग्रामीणों ने आखिरकार मनमानी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालकर मदद की गुहार लगाई।

कटनीMay 26, 2021 / 01:31 pm

Faiz

महानदी पर रेत का अवैध खनन : पानी के अंदर बने कई फिट गहरे गड्ढे, सब जानते हुए भी जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई

कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी जिले की महानदी के घुघरी घाट पर नियमों को रौंदते हुए रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इसकी बानगी देखने को मिली ग्राम पंचायत रजरवारा और घुघरी गांव के बीच घुघरी रेत घाट पर। जिम्मेदारों से कई बार शिकायत करने और सबूत दिखाने के बावजूद भी कार्रवाई न होने से मायूस ग्रामीणों ने मंगलवार को आखिरकार मनमानी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालकर मदद की गुहार लगाई।

 

पढ़ें ये खास खबर- Patrika Foundation Day : तीसरी लहर की तैयारी में हमीदिया, AIIMS में होगी रोबोटिक सर्जरी

 

देखें खबर से संंबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81iox6

सब जानते हुए भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई

बताया जा रहा है कि, रविवार शाम खुलेआम जेसीबी लगाकर पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि, रेत खनन की इस खुलेआम मनमानी के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। महानदी में मनमाने खनन से कई स्थानों पर पानी के अंदर गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं। कई बार इन गड्ढों में फंसकर ग्रामीण और उनके बच्चे मौत की नींद सो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, उनकी ओर से खनिज विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को कई बार इस मनमाने खनन की जानकारीदी जा रही है, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 

पढ़ें ये खास खबर- पीतांबरा पीठ की बारादरी से टकराया ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे राहगीर, घटना का हैरान करने वाला CCTV आया सामने

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

कटनी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी झा ने मामले को लेकर बताया कि, रेत खनन के दौरान मशीन लगाकर पानी के अंदर से रेत निकालने की अनुमति नहीं है। इस बारे में ठेकेदार को सख्त हिदायत दी जा चुकी है। टीम भेजकर घुघरी रेत घाट में जांच करवाते हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Katni / महानदी पर रेत का अवैध खनन : पानी के अंदर बने कई फिट गहरे गड्ढे, सब जानते हुए भी जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.