पढ़ें ये खास खबर- Patrika Foundation Day : तीसरी लहर की तैयारी में हमीदिया, AIIMS में होगी रोबोटिक सर्जरी
देखें खबर से संंबंधित वीडियो…
सब जानते हुए भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
बताया जा रहा है कि, रविवार शाम खुलेआम जेसीबी लगाकर पानी के अंदर से रेत निकाली जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि, रेत खनन की इस खुलेआम मनमानी के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। महानदी में मनमाने खनन से कई स्थानों पर पानी के अंदर गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं। कई बार इन गड्ढों में फंसकर ग्रामीण और उनके बच्चे मौत की नींद सो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, उनकी ओर से खनिज विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को कई बार इस मनमाने खनन की जानकारीदी जा रही है, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पढ़ें ये खास खबर- पीतांबरा पीठ की बारादरी से टकराया ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे राहगीर, घटना का हैरान करने वाला CCTV आया सामने
क्या कहते हैं जिम्मेदार?
कटनी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी झा ने मामले को लेकर बताया कि, रेत खनन के दौरान मशीन लगाकर पानी के अंदर से रेत निकालने की अनुमति नहीं है। इस बारे में ठेकेदार को सख्त हिदायत दी जा चुकी है। टीम भेजकर घुघरी रेत घाट में जांच करवाते हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।