इन लोगों द्वारा कराया जा रहा अवैध खनन
थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि वाहन स्वामी दीपक परिहार निवासी पटवारा और मोनू भाईजान का नाम इस अवैध खनन में सामने आया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा कि थाना क्षेत्र में कई जगह पर खनन चल रहा है। रोड बनाने वाली कंपनी सहित कई माफिया सक्रिय हैं। कन्हवारा में भी अवैध खनन जारी है।
माधवनगर थाने के पीछे ही बॉक्साइड का अवैध खनन चल रहा है। जेसीबी, डंफर व हाइवा लगाकर रात के अंधेरे में कुछ माफिया सफेदपोशों के संरक्षण में अवैध खनन कर रहे हैं। तीन-चार साल से यहां पर मनमानी जारी है। खनिज विभाग व प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने के कारण मनमानी जारी है। इसके अलावा जिलेभर में कई ठिकानों पर खनिज संपदा का मनमाना दोहन हो रहा है। छहरी, बडख़ेरा, इमलिया सहित एनकेजे क्षेत्र में मनमानी जारी है।