scriptफांसी के फंदे पर लटकी थी पत्नी की लाश, जहर खाए जमीन पर पड़ा था पति, मर्डर या सुसाइड ?उलझी पुलिस | husband and wife committed suicide for unknown cause | Patrika News
कटनी

फांसी के फंदे पर लटकी थी पत्नी की लाश, जहर खाए जमीन पर पड़ा था पति, मर्डर या सुसाइड ?उलझी पुलिस

– पति-पत्नी ने की आत्महत्या- एक ने लगाई फांसी दूसरे ने खाया जहर- दोनों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप- पति-पत्नी की मौत का कारण अज्ञात

कटनीApr 04, 2023 / 03:36 pm

Faiz

News

फांसी के फंदे पर लटकी थी पत्नी की लाश, जहर खाए जमीन पर पड़ा था पति, मर्डर या सुसाइड ?उलझी पुलिस

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले बड़वारा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब इलाके में खबर फैली की एक घर में अज्ञात कारणों के चलते पति – पत्नी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शवों को पोस्टमार्चम के लिए रवाना कर दिया है।

आपको बता दें कि, कटनी जिले के बड़वारा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले देवरी हटाई ग्राम में सोमवार की शाम पति ने जहर खाकर आत्महत्या की तो पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पूरे मामले पर बड़वारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मृतक के पुत्र राजेश कोरी ने सूचना दी थी कि, उसकी मां राम कली बाई ने फांसी लगा ली है और पिता झुरक़ई कोरी ने भी जहर खा लिया है।

 

यह भी पढ़ें- MP में फिर डरा रहा कोरोना : 24 घंटे में भाजपा सांसद समेत 26 पॉजिटिव, एक्टिव कैसेज अब 100 के पार


पत्नी मृत घोषित, उपचार के दौरान पति ने भी दम तोड़ा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jqxr0

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हुई, जहां झुरकई कोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया था, जबकि उसकी मां रामकली बाई को बड़वारा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में उपचार के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया। पीएम के बाद मामले को जांच में लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- शराब बंद कराने की मांग लेकर पहुंची महिलाएं, भाजपा विधायक बोले- कैसे बंद करा दूं ठेकेदार तो मैं ही हूं, वीडियो वायरल


जांच में जुटी पुलिस

आखिर किस मजबूरी के कारण पति – पत्नी एक साथ मौत को गले लगाया है, फिलहाल ये अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक, दोनों की मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही जांच को दिशा दी जाएगी।

//?feature=oembed

Hindi News / Katni / फांसी के फंदे पर लटकी थी पत्नी की लाश, जहर खाए जमीन पर पड़ा था पति, मर्डर या सुसाइड ?उलझी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो