मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि, जिले के बिछुआ में रहने वाले 19 वर्षीय महेंद्र कोल और 18 वर्षीय अशोक कोल मंगलवार की सुबह 4 बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान दोनो युवक गांव में ही अन्य युवकों के साथ सड़क किनारे आग तापने लगे। इसी दौरान सड़क से गुजर रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने महेंद्र और अशोक को ठोकर मारते हुए गुजर गई।
यह भी पढ़ें- कोहरे का कोहराम : स्कूल वैन और बस की जोरदार भिड़ंत, 3 बच्चों की मौत, 30 घायल, 5 की हालत गंभीर
चालक फरार, पुलिस ने जब्त किया वाहन
हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार होने लगी। मौके पर मौजूद ग्रामीण तत्काल ही दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुचे, जहां चिकित्सकीय जांच के बाद डॉक्टरों नें दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों को पिकअप वाहन चालक को पकड़ लिया। हालांकि, चालक मौका पाकर घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पिकअप वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।