इन चोरियों का हुआ खुलासा
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गेश यादव की पत्नी का वाराणसी मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी से बंगलौर सफर के दौरान लेडीज पर्स चोरी करना कबूल किया। पर्स में एक नग सोने की रिंग, एक नग चांदी की पायल और मोबाइल रखा हुआ था। रोहित शिवहरे निवासी गोंदिया महाराष्ट्र जब अपनी बहन-भांजी और जीजा के साथ लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। उसी समय आरोपियों ने ट्रेन धीमी होने पर लेडीज पर्स पार कर दिया था, जिसमे एक नग सोने का रानी हार, एक नग सोने की अंगूठी एवं एक नग सोने के कान के टॉप्स रखा हुआ था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दोपहिया वाहन स्कूटी गाड़ी को आउटर पर खड़ी करके ट्रेन के धीमी होने का फायदा उठाकर ट्रेन के अंदर घुसते थे और मौका पाते ही यात्रियों का सामान पार कर देते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गेश यादव की पत्नी का वाराणसी मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी से बंगलौर सफर के दौरान लेडीज पर्स चोरी करना कबूल किया। पर्स में एक नग सोने की रिंग, एक नग चांदी की पायल और मोबाइल रखा हुआ था। रोहित शिवहरे निवासी गोंदिया महाराष्ट्र जब अपनी बहन-भांजी और जीजा के साथ लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। उसी समय आरोपियों ने ट्रेन धीमी होने पर लेडीज पर्स पार कर दिया था, जिसमे एक नग सोने का रानी हार, एक नग सोने की अंगूठी एवं एक नग सोने के कान के टॉप्स रखा हुआ था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे दोपहिया वाहन स्कूटी गाड़ी को आउटर पर खड़ी करके ट्रेन के धीमी होने का फायदा उठाकर ट्रेन के अंदर घुसते थे और मौका पाते ही यात्रियों का सामान पार कर देते थे।
पुलिस ने मांगी खरीदी-बिक्री की जानकारी तो बिफरे सराफा कारोबारियों ने बंद किया बाजार निगरानीशुदा हैं बदमाश, सोनी को बेच दिए थे जेवर
पकड़े गए आरोपियों में से बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी एवं राजा उर्फ इम्तियाज जीआरपी कटनी का निगरानी शुदा बदमाश है, जबकि आरोपी सुमित वंशकार जिला बदर का आरोपी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजेश सोनी निवासी झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथ नगर को चोरी का माल बेच दिया था। राजेश सोनी ने कावसजी वार्ड थाना रंगनाथ नगर निवासी गोलू उर्फ नूरुद्दीन मुसलमान के साथ मिलकर चोरी के माल को बरगवां स्थित स्माल फायनेंस कंपनी में रखकर 2 लाख 18 हजार रुए गोल्ड लोन लिया था। जिसकी वर्तमान कीमत 3 लाख 12 हजार रुपए है। राजेश सोनी का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त दो पहिया वाहन, एमपी 21 जेडसी 3891 सहित 4 लाख 78 हजार रुपए का सामान जब्त किया है।
पकड़े गए आरोपियों में से बिल्ला उर्फ बिल्लू चौधरी एवं राजा उर्फ इम्तियाज जीआरपी कटनी का निगरानी शुदा बदमाश है, जबकि आरोपी सुमित वंशकार जिला बदर का आरोपी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजेश सोनी निवासी झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथ नगर को चोरी का माल बेच दिया था। राजेश सोनी ने कावसजी वार्ड थाना रंगनाथ नगर निवासी गोलू उर्फ नूरुद्दीन मुसलमान के साथ मिलकर चोरी के माल को बरगवां स्थित स्माल फायनेंस कंपनी में रखकर 2 लाख 18 हजार रुए गोल्ड लोन लिया था। जिसकी वर्तमान कीमत 3 लाख 12 हजार रुपए है। राजेश सोनी का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त दो पहिया वाहन, एमपी 21 जेडसी 3891 सहित 4 लाख 78 हजार रुपए का सामान जब्त किया है।