कटनी

सरकारी बीज का कमाल, लहलहा उठीं फसलें, किसान बोले- बढ़ गया उत्पादन

-सरकारी बीज ने किया कमाल-लहलहा उठी सरसों की फसल-राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का है बीज-दुकान से बीज खरीदने में कम उत्पादन- किसान

कटनीJan 21, 2022 / 04:24 pm

Faiz

सरकारी बीज का कमाल, लहलहा उठीं फसलें, किसान बोले- बढ़ गया उत्पादन

 

यह भी पढ़ें- 16 साल पहले हो गई थी 70 साल के बुजुर्ग की मौत, अधिकारियों से बोला, ‘साहब- मैं जिंदा हूं’


बीजों की अपनी जैनेटिक कैपेसिटी होती है- विशेषज्ञ

https://www.dailymotion.com/embed/video/x878o8q

कृषि विभाग के उपसंचालक ए.के राठौर बताते हैं कि, इस बार सरसों का बीज राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय से लाया गया है। ये गिरिराज नाम की उन्नत किस्म की नई रिसर्च है। बीजों की अपनी जेनेटिक कैपिसिटी होती है। कुछ उन्नत, कुछ मध्यम और कुछ निम्न स्तर की पैदावार देते हैं। जिन किसानों ने बजार से बीज खरीदी है और उन्हे नुकसान हुआ है तो जांच करवाएंगे। हम किसानों को हमेशा ही पंजीकृत दुकानों से उच्च गुणवत्ता युक्त बीज लेने की सलाह देते हैं।

Hindi News / Katni / सरकारी बीज का कमाल, लहलहा उठीं फसलें, किसान बोले- बढ़ गया उत्पादन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.