यह भी पढ़ें- 16 साल पहले हो गई थी 70 साल के बुजुर्ग की मौत, अधिकारियों से बोला, ‘साहब- मैं जिंदा हूं’
बीजों की अपनी जैनेटिक कैपेसिटी होती है- विशेषज्ञ
कृषि विभाग के उपसंचालक ए.के राठौर बताते हैं कि, इस बार सरसों का बीज राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय से लाया गया है। ये गिरिराज नाम की उन्नत किस्म की नई रिसर्च है। बीजों की अपनी जेनेटिक कैपिसिटी होती है। कुछ उन्नत, कुछ मध्यम और कुछ निम्न स्तर की पैदावार देते हैं। जिन किसानों ने बजार से बीज खरीदी है और उन्हे नुकसान हुआ है तो जांच करवाएंगे। हम किसानों को हमेशा ही पंजीकृत दुकानों से उच्च गुणवत्ता युक्त बीज लेने की सलाह देते हैं।