१९ विभागों का होगा एनक्यूएएस
लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए एनक्यूएएस (नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) पूरे अस्पताल के १९ विभागों का आंकलन किया जाएगा। इसमें कैजुअल्टी, ओपीडी, वार्ड, बच्चा वार्ड, एसएनसीयू, एनआरसी, मैटरनिटी वार्ड, लैब, ब्लड बैंक, एक्सरे, स्टोर, सपोर्ट सर्विसेज, सभी ऑपरेशन थियेटर आदि का आंकलन होगा। आवेदन नेशनल के लिए भेजा गया है, दो माह के अंदर एससमेंट होगा।
यह होगा विशेष फायदा
इसमें पास होने पर मिलने वाली एवार्ड राशि से अस्पताल की दिशा-दशा और बदल जाएगी। मरीज के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, उपचार के साथ सुरक्षा, आरामदेह वातावरण विकसित किया जाएगा। इसके लिए अभी से नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग होने लगी है। साफ-सुथरे वातावरण में रखना, प्रसव और ऑपरेशन और सुरक्षित करते हुए सेफ वातावरण में काम शुरू हो गए हैं। एनआरसी और एसएनसीयू व्यवस्थित करना होगा। ब्लड बैंक और लैब में भी सुधार होंगे।
स्टेट में ऐसे मिली सुविधा
लक्ष्य प्रमाणीकरण में राज्य स्तरीय एसेसमेंट में जिला अस्पताल को मरीजों का रेकॉर्ड संधारण बेहतर ढंग से करने, उपचार व्यवस्था में सुधार, रखरखाव, सफाई सहित अन्य अव्यवस्थाओं को सुधारने पर मिली हैं। बता दें कि कई बार लक्ष्य टीम ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
स्टेट के एसेसमेंट में जिला अस्पताल ने क्वॉलीफाई कर लिया है। अब नेशनल के लिए आवेदन किया हुआ है। आवश्यक तैयारी की जा रही है। अलग-अलग राज्यों से तीन सदस्यीय टीम आकर जांच करेगी, रिपोर्ट के बाद रिजल्ट जारी होगी। पास होने पर १० हजार रुपए प्रति बेड तीन साल तक राशि मिलेगी, जिससे अस्पताल व मरीजों को बड़ा फायदा होगा।
डॉ. यशवंत वर्मा, सिविल सर्जन