वहीं, रेलवे प्रबंधन की ओर से दावा किया जा रहा है कि आगामी 4 से 5 घंटे में माल गाड़ी के डिब्बे हटवाकर रेल मार्ग ठीक कर ट्रेनों की आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी। गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त कोई यात्री ट्रेन वहां से नहीं गुजरी। इस तरह बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में हुए इस रेल हादसे से मध्य प्रदेश तक के रेल यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- फिर 5 हजार करोड़ कर्ज ले रही मोहन सरकार, जनवरी से अबतक 40 हजार 500 करोड़ बढ़ चुका लोन