कटनी

अब समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में बिचौलियों के पर कतरने की तैयारी

– वास्तविक किसान जितने रकबा में किए हैं खेती, उसी के अनुपात में होगी उपज की बिक्री.
– समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में बिचौलियों को अलग करने लागू होगा दतिया मॉडल.

कटनीFeb 24, 2022 / 01:48 pm

raghavendra chaturvedi

gehu kharidi

कटनी. समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन चल रहा है। इस बार प्रशासन की कोशिश है कि वास्तविक किसान ने जितने रकबा में बोवनी की है उतने के अनुपात में ही वह गेहूं की बिक्री कर सके। गेहूं खरीदी में बिचौलियों को अलग करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस तरह के प्रयोग दतिया में हुआ है और वह सफल रहा है। इस कारण दतिया मॉडल अब कटनी में लागू किया जा रहा है।

समर्थन मूल्य पर गेहूं का यह है दतिया मॉडल – पंजीयन के बाद वास्तविक रकबा का वेरीफिकेशन तहसीलदार व पटवारी सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसमेंं देखा जाएगा कि जितने में बोवनी हुई है उतने के अनुपात में ही पंजीयन के दौरान बिक्री क्षमता तय किया जाए।

पूरे प्रदेश में होगा लागू – इस बारे में अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो बताते हैं कि प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा दतिया मॉडल को सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, सचिव कृषि उपज मण्डी कटनी तथा सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देशित किया गया है कि दतिया मॉडल की कार्ययोजना में सौंपे गये दायित्वों का समय सीमा में अनुपालन सुनिश्चित करें।

Read also

जब पांच साल का बालक आरक्षक की नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे एसपी कार्यालय

नोटबंदी के बाद फर्जी खाते खोलकर हुए करोड़ों के लेनदेन और शिकायत पर ठंडे बस्ते में पुलिस की जांच

2 रुपए के कारण बंद हो गई 20 से ज्यादा दाल मिलें

Hindi News / Katni / अब समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में बिचौलियों के पर कतरने की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.