समर्थन मूल्य पर गेहूं का यह है दतिया मॉडल – पंजीयन के बाद वास्तविक रकबा का वेरीफिकेशन तहसीलदार व पटवारी सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसमेंं देखा जाएगा कि जितने में बोवनी हुई है उतने के अनुपात में ही पंजीयन के दौरान बिक्री क्षमता तय किया जाए।
पूरे प्रदेश में होगा लागू – इस बारे में अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो बताते हैं कि प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा दतिया मॉडल को सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, सचिव कृषि उपज मण्डी कटनी तथा सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देशित किया गया है कि दतिया मॉडल की कार्ययोजना में सौंपे गये दायित्वों का समय सीमा में अनुपालन सुनिश्चित करें।