कटनी

पेट्रोल-डीजल में मिलावट का खेल, अब कस रहा शिकंजा

-मिलावटखोरों और नियम विरुद्ध व्यापार पर एक्शन-कटनी प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी-पेट्रोल टेंक पर छापामारी कर जब्त किया डीजल-जांच के लिए भेजे गए संदिग्ध सेंपल

कटनीJan 24, 2022 / 05:37 pm

Faiz

पेट्रोल-डीजल में मिलावट का खेल, अब कस रहा शिकंजा

कटनी. इन दिनों मध्य प्रदेश के कटनी जिला प्रशासन मिलावट खोरों और नियम विरुद्ध व्यापार करने वाले लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई को जारी किया हुआ है।। इसी के तहत शहर के बड़वारा इलाके में तहसीलदार के नेतृत्व पर की गई पेट्रोल पंप में छापेमारी कार्रवाई के जरिए 734 लीटर ओवर स्टार्ट डीजल सोमवार को जब्त किया गया।

मामले को लेकर बड़वारा तहसीलदार राजेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि, मिलावट खोरी और पेट्रोल पंपों में नियम विरुद्ध कार्य करने वाले संचालकों के ऊपर कार्रवाई करने के उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी परिपालन में संयुक्त टीम गठित कर बड़वारा तहसील क्षेत्र के जगतपुर उमरिया ग्राम के समीप स्थित नायरा पेट्रोल पंप में शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई।

 

यह भी पढ़ें- अंतिम यात्रा में नाचते-गाते मुक्तिधाम पहुंचे लोग, वीडियो देख दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे आप

संदेही डीजल जब्त कर जांच के लिए भेजा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87aoav

टीम द्वारा की गई छापामारी में 734 लीटर अतिरिक्त डीजल पाया गया, जिसे जप्त कर कार्रवाई की गई है। साथ ही, डीजल और पेट्रोल की बारीकी से जांच भी जा रही है। जांच के लिए सेंपल भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर ये काम करने वाले की आएगी शामत, एक-एक गतिविधि पर रखी जा रही नजर

कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका

बता दें कि, कार्रवाई के दौरान बड़वारा तहसीलदार राजेश पांडेय, नायब तहसीलदार श्वेता मिश्रा, थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एएसआई रवि शुक्ला, आर आई एवं खाद्य विभाग की टीम की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Katni / पेट्रोल-डीजल में मिलावट का खेल, अब कस रहा शिकंजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.