कटनी

पिकनिक मनाने गए पांच बच्चे नदी में डूबे, मच गया हाहाकार

बच्चों की तलाश जारी, एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा खुर्द में कटनी नदी की घटना

कटनीOct 18, 2022 / 08:35 am

deepak deewan

कटनी. एनकेजे थाना अंतर्गत देवरा खुर्द की नदी में 5 बच्चों के डूबने की दर्दनाक घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी व टीम मौके पर पहुंचकर बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं। घटना से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।
देवरा खुर्द गांव के 5 बच्चे घर से पिकनिक मनाने के लिए निकले थे, जो देर शाम तक अपने घर नहीं लौटे- जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे देवरा खुर्द गांव के 5 बच्चे घर से पिकनिक मनाने के लिए निकले थे, जो देर शाम तक अपने घर नहीं लौटे। नदी किनारे बच्चों के कपड़े मिले हैं जिसको को देखकर आसपास के लोगों के द्वारा बच्चों में डूबने की आशंका जताई है। इसके बाद इनकी तलाश शुरू हुई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी बल के मौके पर पहुंचकर बच्चों की पतासाजी में जुटे हैं।
सीएसपी विजय सिंह, एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय एनडीआरफ टीम सहित पुलिस बल मौजूद- महपाल सिंह ब्रजमोहन सिंह (15) कक्षा नौवमी, साहिल चक्रवर्ती पिता शिवचरण चक्रवर्ती (15), सूर्या विश्वकर्मा पिता सोने लाल (15), आयुष विश्कर्मा पिता कमलेश विश्कर्मा (13) अनुज सोनी पिता मनोज सोनी (13) सभी बच्चे देवरा खुर्द के ही है। मौके पर सीएसपी विजय सिंह, एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय एनडीआरफ टीम सहित पुलिस बल मौजूद है।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी, एनडीआरएफ की टीम को बच्चों की तलाश करने के लिए दिशा निर्देश – घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन मौके पर पहुंच गए हैं और लगातार एनडीआरएफ की टीम को बच्चों की तलाश करने के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं। वही स्थानीय लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Katni / पिकनिक मनाने गए पांच बच्चे नदी में डूबे, मच गया हाहाकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.