कटनी

एयरगन से फायरिंग कर फैलाई दहशत, पांच युवक गिरफ्तार

Firing with airgun, five youths arrested

कटनीOct 21, 2024 / 08:29 pm

balmeek pandey

Firing with airgun, five youths arrested

लाल-नीली बत्ती लगी कार में केक काटने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी. माधवनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मामले में कार्रवाई करते हुए छह दोषियों को गिरफ्तार करे हुए कार्रवाई की है। फायरिंग कर दहशतगर्दी फैलाने व यातायात नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई हुई है। शनिवार को वीडियो वायरल हुआ था। लाल-नीली बत्ती वाली कार क्रमांक एमपी 21 टीए 1062 के बोनट पर केक काटते हुए और हर्ष फायरिंग करते हुए कुछ युवकों को दिखाया गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद आम जनता में दहशत का माहौल बन गया था। पत्रिका ने भी इस मामले को उजागर किया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मामले की जांच थानामाधव नगर प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर को सौंपी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जांच की गई। जांच में सामने आया कि वाहन के चालक और वाहन स्वामी चंद्रशेखर यादव (24) निवासी अमीरगंज सहित उसके साथी मोहित गर्ग, लाला यादव, अमन दहिया और विक्की श्रीवास को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वीडियो में दिखाई गई फायरिंग एक एयर गन से की गई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ की। तकनीकी सबूतों का विश्लेषण किया। दोषियों के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर निगम की गंभीर लापरवाही

हटा दिया गया था वाहन
इस मामले को लेकर एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यह कार गौरव ट्रेवल्स से अनुबंधित होकर तहसील कटनी नगर में पूल वाहन के रूप में शासकीय कार्य मे उपयोग किया जाता था। पूर्व में गौरव ट्रेवल्स द्वारा तहसीलदार कटनी नगर को प्रदत्त वाहन चेंज किया गया था। 5 अक्टूबर से कार हटा दी गई थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Katni / एयरगन से फायरिंग कर फैलाई दहशत, पांच युवक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.