कटनी

गरीबों के हिस्से में डाका: 25 लाख से ज्यादा का राशन गायब, विक्रेताओं पर एफआईआर

FIR on ration embezzlement

कटनीJan 08, 2025 / 08:55 pm

balmeek pandey

FIR on ration embezzlement

प्रशासन की कार्रवाई के बाद राशन वितरण में अनियमितता बरतने वाले सेल्समैनों में हडक़ंप, कछार छोटा में साढ़े 21 लाख रुपए से ज्यादा तो खम्हरिया बागरी राशन दुकान में साढ़े 13 लाख रुपए से ज्यादा के राशन में हुई हेराफेरी

कटनी/उमरियापान. राशन दुकानों से गरीबों के हिस्से के राशन को खुर्द बुर्द करने वाले ढीमरखेड़ा तहसील के दो सेल्समैनों के खिलाफ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। सेल्समैनों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद राशन की कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं में भी हडक़ंप मचा है। ढीमरखेड़ा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के राशन वितरण के कार्य में अनियमितता उजागर होने के बाद ढीमरखेड़ा तहसील की कछारगांव छोटा राशन दुकान के विक्रेता की उमरियापान पुलिस थाना जबकि खम्हरिया बागरी राशन दुकान के विक्रेता के खिलाफ ढीमरखेड़ा पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों विक्रेताओं के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। ढीमरखेड़ा एसडीएम ने दोनों प्रकरणों की सुनवाई उपरांत राशन दुकानों के विक्रेताओं के द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का दंडनीय अपराध कारित किए जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए थे।
ढीमरखेड़ा के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रजेश जाटव ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान कछारगांव छोटा विक्रेता राजेश दाहिया की पीओएस मशीन में 324 क्विंटल गेंहू,447 क्विंटल चावल ऑनलाइन स्टॉक पाया गया। विक्रेता के साथ राशन दुकान के भंडारण कक्ष का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकान में 31 क्विंटल गेंहू और 23 क्विंटल चावल पाया। जो कि पीओएस मशीन के ऑनलाइन स्टॉक से 293 क्विंटल गेहू और 424 क्विंटल चावल दुकान में कम पाया। यह राशन ग्रामीणों को वितरण करने के लिए आया था, लेकिन ग्रामीणों को नहीं मिला है। राशन पाने ग्रामीण परेशान हो रहे है। जांच के दौरान पाया गया है राशन दुकान के विक्रेता के द्वारा 21 लाख 69 हजार 860 रुपये के राशन में हेराफेरी की गई है।

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 165 सरकारी दफ्तर व एक कस्बा

खम्हरिया बागरी 13 लाख से अधिक के राशन का गोलमाल
ब्रजेश जाटव ने बताया कि खम्हरिया बागरी राशन दुकान के विक्रेता लल्लूराम तिवारी ने भी राशन वितरण में गड़बड़ी की। यहां 13 लाख रुपए से अधिक के राशन में गोलमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि विक्रेता लल्लूराम तिवारी शासकीय उचित मूल्य दुकान खम्हरिया बागरी की पीओएस मशीन का प्रदर्शित ऑनलाइन स्टॉक में गेंहूं मात्रा 228.15 क्विंटल,चावल मात्रा 264.55 क्विंटल, नमक मात्रा 4.09 क्विंटल एवं शक्कर मात्रा 35 किलोग्राम पाया गया। राशन दुकान के भंडारण केंद्र के निरीक्षण के दौरान दुकान में गेहूं मात्रा 10 क्विंटल, चावल 20.50 क्विंटल,नमक 4.09 क्विंटल एवं शक्कर 35 किलोग्राम पाया गया। जो कि पीओएस मशीन के ऑनलाइन स्टॉक के मिलान के बाद गेहूं मात्रा 218.15 क्विंटल और चावल मात्रा 244.05 क्विंटल कम मिला। विक्रेता द्वारा राशन दुकान से गायब किए गए खाद्यान की कीमत बाजार में 13 लाख 72 हजार 704 रुपए है।

Hindi News / Katni / गरीबों के हिस्से में डाका: 25 लाख से ज्यादा का राशन गायब, विक्रेताओं पर एफआईआर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.