कटनी

सोना बेकरी के खिलाफ एफआइआर

कंपनियों के नकली ब्रेड हो रहे थे तैयार.

कटनीFeb 02, 2021 / 11:51 pm

raghavendra chaturvedi

milavat.jpg

कटनी. मिलावटी खाद्य पदार्थों क निर्माण एवं विक्रय पर प्रशासनिक अमले द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई की कड़ी में सोमवार कार्यवाही की गई है। जिसके तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खिरहनी स्थित सोना बेकरी में औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान सोना बेकरी खिरहनी में अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थो का निर्माण पाया गया। साथ ही मिथ्याछाप ब्रेड, टोस्ट निर्माण पैकिंग भी संस्थान में पाई गई। जिस पर सोना बेकरी के विरुद्ध पुलिस थाने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं अनुज्ञप्ति निलंबन की कार्यवाही भी की जा रही है।

बतादें कि शहर में मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ब्रेड के साथ ही मसाला पैकिंग और होटल में बनाए जा रहे उत्पाद में मिलावट के साथ ही खाद्य पदार्थ तैयार किए जाने के दौरान मानकों की अनदेखी का मामला लगातार सामने आ रहे हैं।

Hindi News / Katni / सोना बेकरी के खिलाफ एफआइआर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.