कटनी

प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग : कई दमकल भी नहीं पा सकीं काबू, अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी फायर ब्रिगेड

-प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग-सिंघी व्यापारी का गोदाम और दुकान जलकर खाक-सुबह 4 से 5 के बीच अचानक उठने लगीं लपटें-आग बुझाने पहुंची दमकल की कई गाड़ियां-एक दमकल अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी

कटनीMay 26, 2021 / 07:15 pm

Faiz

प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग : कई दमकल भी नहीं पा सकीं काबू, अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी फायर ब्रिगेड

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले एलआईसी और भारतीय स्टेट बैंक शाखा के पीछे गुप्ता कॉलोनी में स्थित एक प्लास्टिक दुकान और उसके गोडाउन में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावय थी कि, अब तक करीब 5 दमकल वाहनों के प्रयास के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल कर्मियों का कहना है कि, फिलहाल, आग के शोले खत्म हो चुके हैं। लेकिन अब भी कई जगहों से धुआं उठता नजर आ रहा है। ऐसे में पूर्ण रूप से आग बुझान ेका प्रयास अब भी किया जा रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- महानदी के घुघरी घाट पर रेत का अवैध खनन, पानी के अंदर बने कई फिट गहरे गड्ढे, सब जानते हुए भी जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/81inwj

बार बार आग भड़कने के ये हैं मुख्य कारण

कोतवाली थना प्रभारी विजय विश्वकर्मा के मुताबिक, ‘आग दो कारणों से बार भार भड़क रही है। एक तो प्लास्टिक कनेक्शन और वहीं भीषण गर्मी, जो नमी नहीं बनने दे रही।’ फिलहाल, आग लगने की वजह क्या है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। आग लगने से आसपास के इलाके में भी अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया है।

तड़के लोगों ने भड़कते हुए देखे आग के शोले

बता दें कि यहां पर एक सिंघी व्यापारी की आनंद प्लास्टिक की दुकान है, जिसपर सुबह लोगों ने भीषण धुआं उठते देखा। तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। सुबह से अब तक 4 से 5 दमकल वाहन कर चुके हैं आग बुझाने का प्रयास। लेकिन, प्लास्टिक के संपर्क में आने से आग बुझने के कुछ ही देर बाद दौबारा से भड़क उठती है। फिलहाल, दमकर कर्मियों ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर आगग पर काबू पाने का कार्य शुरु कर दिया है। इसी दौरान आग बुझाने जा रहा फायर ब्रिगेड का वाहन अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसा।

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

Hindi News / Katni / प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग : कई दमकल भी नहीं पा सकीं काबू, अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी फायर ब्रिगेड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.