बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन गांव के जंगल में प्रौढ़ की जंगल में कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वही हत्या के मामले में वफादार माने जाने वाले जानवर श्वान की वजह से हत्या का पता चला है। श्वान बार-बार घर आकर जंगल की ओर भाग रहा था तब परिजनों ने जाकर देखा तो उनकी आंखें फटी रह गई।
कटनी•Jun 13, 2019 / 09:44 am•
balmeek pandey
Hindi News / Videos / Katni / कुत्ते की वफादारी: जंगल में मालिक की हत्या के बाद रातभर की पहरेदारी, सुबह घर आकर ऐसे दी परिजनों को जानकारी, देखें वीडियो