कटनी

इस शहर में बिजली मीटर पर ‘बमबारी’, दहल उठे लोग

दहशत में आए परिवार
 

कटनीNov 09, 2021 / 04:12 pm

deepak deewan

बिजली मीटर में विस्फोट

कटनी. दीपावली के त्योहार पर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था थी पर ऐसे में भी कई जगह असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। कई जगह विवाद हुए तो कई जगह मारपीट की घटनाएं हुईं हैं। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों ने लोगों के घरों में बम पटकने का भी दुस्साहस किया है।

ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक में सामने आया है। आजाद चौकी निवासी बालगोविंद सुहाने के घर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने दरवाजे पर बम पटक दिया। इतना ही नहीं एक बम विद्युत मीटर में भी पटका दिया, जिसके विस्फोट से मीटर क्षतिग्रस्त हो गया है. यह तो गनीमत रही कि शॉर्ट-सर्किट की घटना नहीं हुई।

असामाजिक तत्वों के इस दुस्साहस के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं। बालगोविंद सुहाने ने बताया कि पोस्ट आफिस गली स्थित उनकी दुकान में भी ऐसा किया गया है। घटना के बाद डायल 100 को सूचना दी गई है। अब पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है. ऐसी कई घटनाओं के बाद लोग दहल उठे हैं. ऐसे में पुलिस से अपेक्षा भी बढ़ गई है.

Must Read- इस शहर में तीसरी लहर की बड़ी तैयारी, 250 अस्पतालों में 8 लाख लोगों का हो सकेगा इलाज

शिकायतकर्ता बालगोविंद सुहाने ने इस मामले में पुलिस से बहुत कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. उनका कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की जांच कर ऐसी मनमानी और हरकतें करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई भी दोबारा इस तरह का काम करने का दुस्साहस न करें।

Hindi News / Katni / इस शहर में बिजली मीटर पर ‘बमबारी’, दहल उठे लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.