– कटनी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन ब्रिज के धंसक जाने के मामले में सोमवार को प्रदेश सरकार के निर्देश पर दिल्ली से आए एक्सपर्ट ने बारीकी से जांच की। इस दौरान सेतु निगम के जांच अधिकारी भी मौजूद रहे।
– सोमवार की शाम ब्रिज एक्सपर्ट डॉ. वीरेंद्र कुमार रैना पहुंचे। उन्होंने दो घंटे तक ब्रिज का घूमघूमकर निरीक्षण व परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अव्यवस्था को देखकर जमकर अधिकारियों की क्लास ली।
– एक्सपर्ट ने सेतु निगम के इंजीनियों को कहा कि यह कैसा ब्रिज बना रहे थे। भूकंप आता, नदी में बाढ़ और तापमान बढ़ता या वाहनों का दबाव बढ़ता तो यह अपने आप ढह जाता।
– इतना ही नहीं एक्सपर्ट ने इंजीनियरों से कई सवाल किए, लेकिन एक भी अधिकारी जवाब नहीं दे पाए।
कटनी•Aug 20, 2019 / 11:50 am•
balmeek pandey
Hindi News / Videos / Katni / प्रदेश सरकार के निर्देश पर करोड़ों की लागत से धंसके ब्रिज की जांच करने आए दिल्ली से एक्सपर्ट, मीडिया से करते रहे किनारा, देखें वीडियो