कटनी

ट्रेनों का इंजन बदलने में फुर्ती ने दिलाया ईनाम, कर्मचारियों ने कहा अच्छी पहल

बिजली इंजन बदलने और समय पर गाड़ी निकासी में कटनी रेलवे स्टॉफ की सराहनाडीआरएम ने दिया पचास हजार का ईनाम

कटनीJun 09, 2019 / 06:02 pm

raghavendra chaturvedi

ट्रेनों का इंजन बदलने में फुर्ती ने दिलाया ईनाम, कर्मचारियों ने कहा अच्छी पहल

कटनी. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के डीआरएम डॉ. मनोज सिंह ने कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन में ऑपरेटिंग स्टॉफ के कार्यों की सराहना की है। उन्होंने इन कर्मचारियों को पचास हजार रुपये का ईनाम भी दिया है। शनिवार को ईनाम की राशि को संबंधित सेक्शन के कर्मचारियों ने आपस में बांट लिया। कर्मचारियों ने कहा डीआरएम ने काम को समझा और ईनाम दिया यह अच्छी पहल है। इससे कर्मचारियों को मनोबल बढ़ेगा।
कटनी जंक्शन मुख्य रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि डीआरएम द्वारा प्रेषित पुरस्कार की राशि 56 कर्मचारियों में भेंट किया गया है। इसमें 17 डिप्टी एसएस सहित 39 प्वाइंटमेन शामिल हैं। सभी कर्मचारियों को पुरस्कार की राशि शनिवार को दिया गया।

 

यह भी पढ़ें

.com/katni-news/country-s-second-largest-rail-flyover-will-be-built-here-4685227/”>यहां बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा रेल फ्लाईओवर, नीचे पटरी पर यात्री ट्रेन और उपर दौड़ेगी मालगाड़ी

 


पुरस्कार की यह राशि कटनी जंक्शन मुख्य स्टेशन में ट्रेनों का इंजन बदलने में पंचुअल्टी पर दिया गया है। बतादें कि इटारसी से कटनी के बीच रेलवे लाइन विद्युतीकरण होने के बाद ज्यादातर गाडिय़ों का इंजन कटनी में बदला जा रहा है। इन गाडिय़ों का इंजन बदलकर गंतव्य की रवाना किए जाने के दौरान यहां बेहद कम समय लग रहा है। समय पर गाडिय़ों की रवानगी सुनिश्चित हो पा रही है। इसी बात पर डीआरएम ने ईनाम दिया है। एक गाड़ी में इंजन बदलने की प्रक्रिया को कर्मचारी 10 से 15 मिनट में पूरा कर रहे हैं।

Hindi News / Katni / ट्रेनों का इंजन बदलने में फुर्ती ने दिलाया ईनाम, कर्मचारियों ने कहा अच्छी पहल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.