बरही में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व नगर परिषदों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को बरही व रीठी में कार्रवाई की गई। नगर परिषद क्षेत्र में प्रशासन ने सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाने कार्यवाई की। नगर के डोली रोड और अन्य जगह पर दुकानदारों के द्वारा सड़क तक सामान फैलाकर दुकान लगाई गई थी, उन सभी का प्रशासन ने समान जप्त किया। लगभग एक दर्जन से अधिकय अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी, सीएमओ अभयराज सिंह, थाना प्रभारी संदीप अयाची के मौजूदगी में कार्यवाई की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी लगाकर दुकानदारों के सामने लगे शेड को हटवाया। इस दौरान कई दुकानदारों मे रोष व्याप्त था। लोगों का कहना है कि कई सत्तादल के रसूखदारों के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है। उन पर कार्यवाई नहीं हो रही है। यहां रोज कमाने खाने वाले छोटे दुकानदारों के दुकान के सामने लगे शेड को प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया है, जबकि कार्यवाई के पूर्व प्रशासन ने कोई नोटिस सूचना नहीं दी। रीठी बस स्टैंड में किए गए स्थायी अतिक्रमण को हटाकर लगभग 0.20 हेक्टेयर शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित मूल्य 5 करोड़ है उसे अतिक्रमण मुक्त कराई गई।
आएदिन हो रहीं दुर्घटना
बरही नगर परिषद क्षेत्र में रोजाना हजारों वाहनों का आवागवन होता है। बड़े वाहनों का नगर मे दबाव है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नगर में बायपास न होने से भारी वाहन नगर के बस्ती के बीच से निकलते हैं, जिससे दुर्घटना होती है व लोगों की मौतें हो रही हैं। प्रशासन बायपास बनाने ध्यान नहीं दे रहा। लोगों ने कईबार शासन-प्रशासन को अवगत कराया, बायपास की मांग की। रविवार को डोली रोड पर ट्रक के चपेट मे आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
रीठी में भी चली जेसीबी
बस स्टैंड की सरकारी जमीन में फैले अतिक्रमण पर प्रशासन की जेसीबी चली। दुकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की। बता दें कि रोड किनारे कब्जा कर लोगों ने दुकान व मकान बनाए थे, जिसकी शिकायत की गई थी। तहसीलदार राजेश पांडेय ने जमीन पर कब्जा पाते हुए उसे हटाने के निर्देश दिए। उस दौरान कब्जा धारी को सामान अलग करने नोटिस जारी कर 3 दिन का समय दिया था, मियाद पूरी होने पर तहसीलदार राजेश पांडेय राजस्व अमला एवं पुलिस बल के साथ सोमवार दोपहर मौके पर पहुंचे। कब्जा हटाया। कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए भवन तोडऩे का काम रोका गया। तहसीलदार राजेश पांडे ने बताया कि भवन ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए हैं, जिसे बाकायदा इनका किराया ग्राम पंचायत में जमा होता है। कार्यवाही पर रोक की अनुमति ली है। वहीं कब्जा धारियों ने कहा कि मुख्य बाजार में सबसे ज्यादा अतिक्रमण है, वहां कार्यवाही नहीं की गई। तहसीलदार ने कहा कि नोटिस जारी कर दिया है।