scriptशराब के नशे में धुत्त होकर इस जिले में पहुंच रहे कई अधिकारी-कर्मचारी, पढ़ें यह रिपोर्ट | employees reaching office after drinking alcohol | Patrika News
कटनी

शराब के नशे में धुत्त होकर इस जिले में पहुंच रहे कई अधिकारी-कर्मचारी, पढ़ें यह रिपोर्ट

employees reaching office after drinking alcohol

कटनीOct 27, 2024 / 08:47 pm

balmeek pandey

sharab-ki-dukaan

स्कूल पहुंच रहे कई मास्साब, पुलिस कर्मचारी व अधिकारी-कर्मचारी, ब्रीथ एनालाइजर मशीन से नहीं होती जांच, पुलिस लाइन में शराब पार्टी ने उजागर की मनमानी

नशा अब कई लोगों की रगों में गहरी जड़ें जमा चुका है। रोटी-कपड़ा-मकान अनिवार्य आवश्यकता मानी जाती है, लेकिन अब कुछ लोगों के लिए शराब अनिवार्य हो गई है…। हद तो दब हो जा रही है कि राष्ट्र के निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक, देशभक्ति जन सेवा के तमगे के साथ लोगों की सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिस कर्मचारी, लोगों को जीवनदान देने वाले चिकित्सक व अन्य जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी नशे में चूर होकर कर्तव्य स्थल पहुंच रहे हैं। जिले में ही ही के कुछ वर्षों में कई गंभीर मामले सामने आ चुके हैं जो नशे के बानगी को बयां कर रहे हैं…।
कटनी. झिंझरी पुलिस लाइन में बुधवार की रात शस्त्रागार की सुरक्षा में तैनात चार जवानों को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त पाया गया है। इस गंभीर लापरवाही का खुलासा अनुभाग स्तर की रात्रि गश्त के दौरान हुआ। स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने गश्त के दौरान इन पुलिसकर्मियों की जांच कराई, जिसमें ये सभी शराब के नशे में पाए गए। यह घटना पुलिस विभाग के अनुशासन और सुरक्षा जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े करती है, क्योंकि शस्त्रागार जैसी संवेदनशील जगह पर तैनात जवानों का इस प्रकार नशे में होना सुरक्षा के प्रति बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
यह घटना कोई पहली घटना नहीं है जब पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए हों। पिछले कुछ वर्षों में इस प्रकार की और भी घटनाएं सामने आई हैं, जो इस ओर इशारा करती हैं कि कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान अनुशासन की अनदेखी कर रहे हैं। नशे में रहकर ड्यूटी करना पुलिस की छवि और नागरिकों के सुरक्षा विश्वास दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। कुछ मछोले स्तर पुलिस अधिकारियों की शराबखोरी चर्चाओं में है।
मनमानी: रजिस्ट्री में 20 फीट रास्ते का उल्लेख, फिर भी बंद किया जा रहा रास्ता

अन्य विभागों में भी अनुशासनहीनता
यह समस्या सिर्फ पुलिस विभाग तक सीमित नहीं है। शिक्षा विभाग में कई बार यह देखा गया है कि शिक्षक शराब के नशे में विद्यालय में आ जाते हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग के भी कई कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी के दौरान शराब पीकर अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित होते हैं। कलेक्ट्रेट जैसे सरकारी संस्थानों में भी कुछ कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जा चुके हैं। यह लापरवाही कई अन्य विभागों में जारी है। प्रशासन की कार्यक्षमता और जनता के भरोसे पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।
ड्यूटी की गुणवत्ता और सुरक्षा पर खतरा
किसी भी सरकारी कर्मचारी के लिए ड्यूटी पर शराब का सेवन करना न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि इससे उनके कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा में भी भारी कमी आती है। पुलिसकर्मियों, शिक्षकों, और स्वास्थ्य कर्मियों जैसे महत्वपूर्ण विभागों में अनुशासन और नशामुक्ति का पालन करना बेहद आवश्यक है, ताकि नागरिकों की सुरक्षा और प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। पुलिस विभाग में अगर जवान शराब के नशे में रहेंगे तो उनकी कार्यक्षमता और जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है। इसी प्रकार, स्वास्थ्य कर्मियों और शिक्षकों का नशे में रहना जनता की सेवा और बच्चों की शिक्षा पर भी नकारात्मक असर डालता है।

50 मीटर का तैयार होगा शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल व लॉन टेनिस की सुविधा

रेलवे की तर्ज पर चेकिंग की आवश्यकता
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को रेलवे की तर्ज पर कदम उठाने की आवश्यकता है, जहां पायलट, लोको पायलट, गार्ड आदि कर्मचारियों के ड्यूटी पर आते ही ड्यूटी पंच करते समय ब्रीथ एनालाइजर से उनका नशा जांचा जाता है। इससे न केवल ड्यूटी पर शराब पीकर आने वाले कर्मचारियों की पहचान होती है, बल्कि उन्हें अनुशासन में रहने के लिए एक सख्त संदेश भी मिलता है। सरकारी विभागों में इस प्रकार की चेकिंग से कर्मचारियों के व्यवहार और कार्यक्षमता में सुधार आ सकता है, जिससे विभागीय अनुशासन और सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए न केवल पुलिस बल्कि अन्य विभागों में भी नियमित चेकिंग और सख्त कार्रवाई जरूरी है, जिससे सभी विभाग अपने कार्य को अनुशासन के साथ करें और जनता की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
ये मामले आ चुके हैं सामने
केस 01
बड़वारा माध्यमिक शाला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जयप्रकाश मिश्रा ने शराब के नशे में बच्चों के साथ बेदम पिटाई कर दी थी। इसका भयंकर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसके बाद चपरासी को निलंबित कर दिया गया था।
केस 02
मई माह में एनकेजे थाने में पदस्थ तीन आरक्षक शराब के नशे में धुत्त मिले थे। एसपी द्वारा कराई गई जांच में यह तथ्य सामने आए थे, जिसके बाद तीनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया था। यह भी मामला सुरक्षा में बड़ी चूक का था।
केस 03
18 अगस्त 2023 को बड़वारा विकासखंड के बरगवां स्कूल में शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। शिक्षक रणवीर सिंह नशे में चूर थे। इसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल किया था। इस मामले में शिक्षक पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की थी।
केस 04
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें डॉक्टर कार्यालय परिसर के अंदर में कार में शराब पीते पाए गए थे। यह उनकी आदत में शुमार था। कई बार शराब के नशे में चूर होकर कार्यालय में भी पड़े रहते थे।
केस 05
शासकीय प्राथमिक शाला बंदरी में शिक्षक हेतरात साकेश एक साल पहले शराब के नशे में पाया गया था। शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का भी गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।
वर्जन
शासकीय कार्यालयों में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी शराब के नशे की हालत में पाया जाता है तो तत्काल कार्रवाई की जाती है। यदि कोई ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाया जाता है तो जांच कराते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। औचक जांच भी शुरू कराई जाएगी। जहां पर अधिक संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती है वहां पर मशीन लगाकर जांच की व्यवस्था कराने विचार किया जाएगा।
दिलीप कुमार यादव, कलेक्टर।

Hindi News / Katni / शराब के नशे में धुत्त होकर इस जिले में पहुंच रहे कई अधिकारी-कर्मचारी, पढ़ें यह रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो