आचार संहिता का अडंगा
कटनी से सतना तक रेल लाइन का होने वाला इलेक्ट्रिफिकेशन का काम अटक गया है। रेल अधिकारियों के अनुसार कटनी से सतना तक चलने वाले इलेट्रिफिकेशन के कार्य में लापरवाही पर ठेकेदार को टर्मिनेट कर दिया गया था। इस मामले में फिर से रिटेंडर होने हैं। ऐसे में आचार संहिता के कारण पिछले कई दिनों से काम प्रभावित है। ऐसे में एक ओर जहां रेलवे इलेक्टिफिकेशन के कारण रेल यातायात में बड़ी उपलब्धि पाने की ओर है तो वहीं कटनी से सतना के बीच अधूरा काम समस्या का सबब बना हुआ है।
इनका कहना है
सगमा से सतना तक काम अधूरा है। कुछ कामों में सुधार के लिए सीआरएस ने निर्देश दिए थे। जून एंड तक काम पूरा हो जाएगा इसके बाद सतना तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ सकेंगे। आचार संहिता खत्म होने के बाद कटनी से सतना तक ओएचइ लाइन के लिए रिटेंडर प्रक्रिया होगा। उसके बाद जब काम पूरा होगा तो कटनी-प्रयाग रेलखंड में इलेक्ट्रिक इंजन से सभी ट्रेनें चल सकेंगे।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।