कटनी

सड़क पर पड़ा था बुजुर्ग का शव, कुछ ही दूरी पर चालान काटने में मसरूफ थी पुलिस, तस्वीरों की हो रही जबरदस्त आलोचना

अमानवीयता का एक चेहरा ये भी।

कटनीMay 24, 2021 / 07:42 pm

Faiz

सड़क पर पड़ा था बुजुर्ग का शव, कुछ ही दूरी पर चालान काटने में मसरूफ थी पुलिस, तस्वीरों की हो रही जबरदस्त आलोचना

कटनी/ पन्ना जिले के खमरिया गांव से गैस सिलेंडर लेने बाजार आए बुदुर्ग का अचानक 65 वर्षीय दुर्जन साहू नामक व्यक्ति की बीच सड़क पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वो घरेलू गैस सिलेंडर लेने के लिए रीठी आए थे। गैस सिलेंडर लेने के बाद घर लौट रहे दुर्जन साहू अपनी अचानक अपनी साईकल से बीच सड़क से गिर गए और उनकी मौत हो गई।

 

पढ़ें ये खास खबर- चप्पे-चप्पे पर ढूंढ चुकी थी बेटी, अखबारों में भी दिये इश्तिहार, घर से 1200 कि.मी दूर महाकाल नगरी में मिली मां

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81h5bc

लोगों की लग गई भीड़, लेकिन कोई नहीं कर सका समय पर मदद

घर लौटते समय बस स्टैंड इलाके के नजदीक दुर्जन साहू की अचानक तबियत बिगड़ गई और वे सड़क पर गिर गए। इस दौरान आसपास मौजूद बड़ी संख्या में बुजुर्ग की मदद करने इकट्ठे हो गए, लेकिन जब तक वो कुछ करते, तब तक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

 

पढ़ें ये खास खबर- नियमों की धज्जियां उड़ा रहे जिम्मेदार : सख्त लॉकडाउन में बटी सम्मान निधि, 2000 रुपये लेने लंबी कतारों में लगे किसान


इधर बुजुर्ग का शव पड़ा था उधर चालान काट रही थी पुलिस

खास बात ये है कि, इस दौरान घटना स्थल के सामने ही पुलिस द्वारा रोको-टोका अभियान चलाया जा रहा था। कोरोना के नियम न बनने से पहले थाना क्षेत्र के तहत कानून न मानने वालों खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही थी, बावजूद इसके पुलिस कर्मी वृद्ध के शव उठवाने की बजाय अपने चालानी कार्रवाई में ही व्यस्त रहे। हालांकि कुछ देर बाद थाने से दूसरे पुलिस कर्मी पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना का वीडियो ग्रामीणों द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP के 6 जिलों में आज से कर्फ्यू में ढील, हालात सुधरे तो बाकि जिलों में 1 जून को इसी फार्मूले पर होगा अनलॉक


डीएसपी शालिनी परस्ते ने कहा-

वहीं इस मामले में डीएसपी शालिनी परस्ते का कहना है कि रीठी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वृद्ध की सड़क पर मौत हो गई है। जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई के लिए पुलिस टीम वहां भेजी गई थी। भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण वहां पर दूसरी पुलिस टीम द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही थी।

Hindi News / Katni / सड़क पर पड़ा था बुजुर्ग का शव, कुछ ही दूरी पर चालान काटने में मसरूफ थी पुलिस, तस्वीरों की हो रही जबरदस्त आलोचना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.