कटनी

एड्स से डरना नहीं: समझदारी व सतर्कता से होगा बाचाव

Don’t be afraid of AIDS

कटनीDec 08, 2024 / 08:22 pm

balmeek pandey

Don’t be afraid of AIDS

एचआइवी एड्स जन जागरूकता के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित, तकनीकी सत्र एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन

कटनी. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में एचआइवी एड्स जन जागरूकता के लिए भाषण प्रतियोगिता, तकनीकी सत्र और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एमजीएम कॉलेज और स्थानीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार वाजपेई के निर्देशन और डॉ. रुक्मणी प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेश कुमार झारिया सीएसओ संयुक्त संचालक स्वास्थ्य कार्यालय जबलपुर, डॉ. राजेश कुमार अठया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. माधुरी गर्ग कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, फैडी चाडिक परियोजना प्रबंधक, डॉ. व्हीके द्विवेदी भूगोल विभागाध्यक्ष रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुआ। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद आस्था मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना, रितिका रजक, ज्योत्सना सोनी, प्राची द्वारा स्वागत गीत, और गायत्री वर्मा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।
जागरूकता और भाषण प्रतियोगिता
मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. राजेश झारिया ने एचआईवी एड्स की विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को इसे लेकर जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। डॉ. अठया ने एचआईवी एड्स के लक्षण, बचाव के उपाय और एड्स हेल्पलाइन 1097 की जानकारी प्रदान की। डॉ. वाजपेई ने कहा, डरना नहीं, समझना होगा, तभी इससे बचा जा सकता है। उन्होंने भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
पत्रिका के रक्षा कवच: संदिग्ध कॉल और मैसेज से रहें सतर्क, जरूरत पर 1930 पर करें संपर्क

प्रतियोगिता के ये हैं विजेता
भाषण प्रतियोगिता में विजेता रूप नारायण साहू प्रथम स्थान, परिज्ञा पुरोहित द्वितीय स्थान, सिद्धि सोनी तृतीय स्थान रहीं। इनके साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रेड रिबन प्रभारी डॉ. रुक्मणी प्रताप सिंह, डॉ. माधुरी गर्ग, प्रो. ज्योत्सना आठ्या और अन्य गणमान्य शिक्षक व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। संचालन डॉ. आरपी सिंह ने किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखा गया और उनके योगदान पर चर्चा की गई।

Hindi News / Katni / एड्स से डरना नहीं: समझदारी व सतर्कता से होगा बाचाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.