मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. राजेश झारिया ने एचआईवी एड्स की विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को इसे लेकर जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। डॉ. अठया ने एचआईवी एड्स के लक्षण, बचाव के उपाय और एड्स हेल्पलाइन 1097 की जानकारी प्रदान की। डॉ. वाजपेई ने कहा, डरना नहीं, समझना होगा, तभी इससे बचा जा सकता है। उन्होंने भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
प्रतियोगिता के ये हैं विजेता
भाषण प्रतियोगिता में विजेता रूप नारायण साहू प्रथम स्थान, परिज्ञा पुरोहित द्वितीय स्थान, सिद्धि सोनी तृतीय स्थान रहीं। इनके साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रेड रिबन प्रभारी डॉ. रुक्मणी प्रताप सिंह, डॉ. माधुरी गर्ग, प्रो. ज्योत्सना आठ्या और अन्य गणमान्य शिक्षक व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। संचालन डॉ. आरपी सिंह ने किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखा गया और उनके योगदान पर चर्चा की गई।