कटनी

दीपोत्सव के दूसरे दिन दिवारी नृत्य का आयोजन, बच्चे, युवा और बुजुर्गों नें मिलकर किया दिवारी गान

-कटनी में दीपोत्सव के दूसरे दिन दिवारी नृत्य का आयोजन-मांदर की थाप पर थिरके ग्वाल-बच्चे, युवा, वृद्धों ने मिलकर किया दीवारी गान व नृत्य -गौरैया देव की पूजा कर की गई सुख समृद्धि की कामना

कटनीNov 16, 2020 / 09:16 pm

Faiz

दीपोत्सव के दूसरे दिन दिवारी नृत्य का आयोजन, बच्चे, युवा और बुजुर्गों नें मिलकर किया दिवारी गान

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र के ग्राम लखाखेरा में दीपोत्सव पर्व के दूसरे दिन गांव वासियों ने दिवारी नृत्य का आयोजन किया। बड़वारा क्षेत्र के ग्राम लखाखेरा में ग्वालटोली द्वारा दीवारी नृत्य किया गया। गांव के मुख्य चौराहे पर बच्चे, युवा और वृद्धों ने एक साथ मिलकर दिवारी गान और नृत्य किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- पूजा करने गए थे उद्योगपति, भगवान के चरणों में निकल गए प्राण, CCTV में कैद हुई हैरान कर देने वाली तस्वीर


पढ़ें ये खास खबर- समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर अव्यवस्थाओं से फिर आक्रोशित हुए किसान, जाम लगाकर की ये मांग


विधि-विधान से किया गया पूजन, देखें वीडियो…

//?feature=oembed

इस दौरान आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण नृत्य देखने के लिए लखाखेरा पहुंचे। इस दौरान गौरैया देव की पूजा की गई और उनसे मवेशियों की रक्षा के साथ साथ गांव की सुख समृद्धि के लिए भी कामना की गई। ग्वालटोली के प्रमुख गोवर्धन यादव को गौरैया बाबा की सवारी आई। इसके बाद विधि-विधान से पूजन किया गया।

Hindi News / Katni / दीपोत्सव के दूसरे दिन दिवारी नृत्य का आयोजन, बच्चे, युवा और बुजुर्गों नें मिलकर किया दिवारी गान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.