
Railway LLP Bharti
कटनी. दमोह के आगे सलैया फाटक के समीप पार्सल वाली ट्रेन की दो खाली बोगिया के शनिवार दोपहर डिरलेमेंट हो जाने का असर कटनी में भी देखा गया। डिरेलमेंट के कारण कटनी-बीना सेक्शन का अप-डाउन प्रभावित रहा। कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोककर रखा गया, जिससे भीषण गर्मी में यात्री खासे परेशान हुए। देर शाम तक दूसरे ट्रैक्स से ट्रेनों को रवाना किया जाता रहा।
जानकारी के अनुसार भुज-सालीमार एक्सप्रेस को झलवारा स्टेशन में लगभग दो घंटे तक रोककर रखा गया। इसी प्रकार सिंगरौली निजामुद्दीन एक्सप्रेस को एक घंटे तक एनकेजे के पहले रोककर रखा गया। गोंडवाना एक्सप्रेस को सिहोरा में लगभग 35 मिनट से अधिक समय भी रोककर रखा गया। यह ट्रेन 3.43 पर पहुंच गई थी, फिर इसे 22 में रवाना किया गया।
दमोह की ओर से आने वाली ट्रेनें भी रोककर रखी गईं हैं। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18235 बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर का समय 7.20 का है यह ट्रेन साढ़े 8 बजे के बाद कटनी पहुंची। इसी प्रकार 20808 विशाखापटनम जंक्शन हीराकुंड एक्सप्रेस का कटनी मुड़वारा में 9.10 पीएम का समय है। यह ट्रेन भी 10 बजे के बाद पहुंची।
भीषण गर्मी में डिरेलमेंट के कारण ट्रेनों को जहां रोककर रखा गया तो वहीं कई जगह पर ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया। इस भीषण गर्मी में यात्री खासे परेशान हुए। सबसे ज्यादा मुश्किलें जनरल बोगियों व स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को हुई।
Published on:
21 Apr 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
