अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले सनिल जैन अपनी पत्नी हर्षिता, भाई जतिन, मां दीप्ती जैन के साथ अपनी डेढ़ साल की बच्ची का मुंडन कराने के लिए शनिवार की सुबह कुंडलपुर गए थे। बच्ची का मुंडन कराकर परिवार शाम को वापस लौट रहा था। कार ड्राइवर अनवर खान चला रहा था और इसी दौरान जब कटनी-दमोह रोड पर देवरी कला रेलवे फाटक पार किया और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास से गुजरे तभी एक क्रेन उनकी कार पर आ गिरी। हादसा जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए। क्रेन के गिरते ही हड़कंप मच गया और ओवरब्रिज निर्माण में लगे मजदूर व स्टाफ मदद के लिए भागे।
यह भी पढ़ें
Rats Gnawed Bridge: एमपी में चूहों ने खोखला कर डाला पुल, पुलिस करनी पड़ी तैनात
भारी भरकम क्रेन के कार पर गिरने के कारण कार के परखच्चे उड़ चुके थे। लेकिन जब लोगों ने कार में सवार परिवार व ड्राइवर को एक एक कर बाहर निकाला तो हर कोई भगवान का शुक्रिया अदा करता नजर आया। इस बड़े हादसे के दौरान कार सवार किसी भी शख्स या बच्ची को गंभीर चोट नहीं आई थी। दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि अगर कुछ पलों के फासले से बड़ा हादसा टला है।
मामले में ब्रिज निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही सामने आई है। दरअसल जिस ओर पिलर बनाने और ढलाई का काम कराया जा रहा है उसी के बगल से ठेकेदार ने डायवर्सन रोड बना दी है जिसके कारण उसी से सारे वाहन गुजरते हैं लेकिन वहां पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए हैं।