scriptcooperative society Chairman तिलकराज की सड़क दुर्घटना में मौत | Cooperative society chairman Tilak Raj dies in road accident | Patrika News
कटनी

cooperative society Chairman तिलकराज की सड़क दुर्घटना में मौत

-करेला गांव से लौटते वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने cooperative society Chairman को कुचला

कटनीOct 28, 2020 / 02:33 pm

Ajay Chaturvedi

सहकारी समिति के अध्यक्ष तिलकराज की सड़क दुर्घटना में मौत

सहकारी समिति के अध्यक्ष तिलकराज की सड़क दुर्घटना में मौत

कटनी.cooperative society Chairman, बरही के अध्यक्ष तिलकराज सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वह 57 वर्ष के थे। केवलारी निवासी सिंह बाइक से करेला गांव से लौट रहे थे, शाम का वक्त था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचउॆना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तेज रफ्तार ट्रक से रौंदे जाने हुई सहकारी समिति के अध्यक्ष की मौत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा। ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। उनका कहना है कि बस्ती के पास से भी ये ट्रक वाले बेहिसाब तेज रफ्तार से ट्रक चलता हैं जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है जिसमें लोगों की जान जा रही है। लेकिन इस तरफ पुलिस प्रशासन का तनिक भी ध्यान नहीं। जिम्मेदारों को लोगों की मौत से भी कोई सरोकार नहीं रह गया है। आक्रोशित लोगों को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने शांत किया।

Hindi News / Katni / cooperative society Chairman तिलकराज की सड़क दुर्घटना में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो