तेज रफ्तार ट्रक से रौंदे जाने हुई सहकारी समिति के अध्यक्ष की मौत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा। ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। उनका कहना है कि बस्ती के पास से भी ये ट्रक वाले बेहिसाब तेज रफ्तार से ट्रक चलता हैं जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है जिसमें लोगों की जान जा रही है। लेकिन इस तरफ पुलिस प्रशासन का तनिक भी ध्यान नहीं। जिम्मेदारों को लोगों की मौत से भी कोई सरोकार नहीं रह गया है। आक्रोशित लोगों को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने शांत किया।