कटनी

लगातार बढ़ रहे बिजली के दामों का विरोध : कांग्रेस ने लालटेन जलाकर किया बिजली दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, बिलों की होली जलाई

कटनी में कांग्रेसियों ने घेरा बिजली दफ्तर, लालटेन हाथ में लेकर किया प्रदर्शन, बिजली बिल की होली जलाई।

कटनीAug 05, 2021 / 05:25 pm

Faiz

लगातार बढ़ रहे बिजली के दामों का विरोध : कांग्रेस ने लालटेन जलाकर किया बिजली दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, बिलों की होली जलाई

कटनी/ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर बिजली कंपनी की की लचर व्यवस्थाओं और बिजली यूनिट की बढ़ी कीमतों, मनमाने बिजली बिल, बिजली कटौती के खिलाफ प्रदेशभर में जिला स्तर पर कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- CM हाउस पहुंचा फर्जी नोटशीट मामला : गिरोह सरगना का चौंकाने वाला बयान, कहा- ‘नोटशीट हम नहीं, कोई और गिरोह भेज रहा है’

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x836i83

बिजली विभाग के अधिकारी से मिलना चाहत थे कांग्रेसी, पुलिस ने खदेड़ा

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिथलेश जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हाथों में लालटेन लेकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही, विद्युत मंडल का घेराव किया और बड़े संख्या में आए हुए पीड़ित जनता के बढ़े हुए बिजली बिल पर विद्युत विभाग को आड़े लेते हुए बिजली बिल की होली जलाई। कांग्रेसियों की बढ़ती हुई संख्या और उग्र प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कांग्रेसियों ने अपनी मांगों को लेकर बिजली विभाग के दफ्तर में घुसने और अधिकारियों से बात करने की मांग की। पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का उपयोग किया।


तानाशाही पर उतारू है शिवराज सरकार- कांग्रेस जिला अध्यक्ष

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिथलेश जैन ने आंदोलन की शुरुआत में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार तानाशाह हो चुकी है। पूरे प्रदेश में बिजली व्यवस्था चौपट हो चुकी है, बिना रीडिंग के ही हजारों रुपए के बिजली बिल भेजे जा रहे हैं और गरीब आदमी बिजली कटने के डर से अपना पेट काट काट कर अनाप-शनाप बिजली बिल भरने को मजबूर हैं। बिजली की तारों को पकड़ लो तो करंट नहीं लगता, क्योंकि उनमें बिजली रहती ही कम है और गुल ज्यादा रहती है। लेकिन अगर बिजली बिल देखो तो उसकी भारी-भरकम राशि को देखकर करंट लग जाता है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता आगामी नगरीय निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी।


सरकार की ढील पर हो रहा गुणवत्ता हीन सामग्री का इस्तेमाल- शिक्षक कांग्रेस प्रकोष्ठाध्यक्ष

मध्य प्रदेश शिक्षा व शिक्षक कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी ने विद्युत अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि, जिस प्रकार से बार बार बिजली कटौती की जा रही है और बिना खपत के हजारों के बिल दिए जा रहे है, उससे जनता में व्यापक आक्रोश है। भाजपा सरकार को और उनके नुमाइंदों को जनता से कोई सरोकार नही है। कोई अधिकारियों की दलाली करने में व्यस्त है तो कोई सरकारी ठेके चला रहा है। चारों तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है और बिजली विभाग भी इससे अछूता नहीं है। अधिकारियों की शह में गुणवत्ताविहीन सामग्री इस्तेमाल की जा रही है।


ये कोई जनता की चुनी हुई सरकार नहीं- पूर्व अध्यक्ष प्रियदर्शन गौड़

वहीं, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रियदर्शन गौड़ ने कहा कि, प्रदेश में बैठी हुई सरकार जनता की चुनी हुई सरकार नही, बल्कि पैसों के दम पर विधायकों को खरीदकर बनाई हुई सरकार है। इसलिये उसका जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों तक बिजली नही मिल रही है। सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर जले हुए पड़े है। गुणवत्ताविहीन केबल जलकर खाक हो चुकी है, लेकिन सरकार और उसके प्रशासन को कोई मतलब नही है जिससे जनता परेशान हो रही है।


जब से भाजपा सरकार बनी है अधिकारी भी तानाशाह हो गए- जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करन सिंह चौहान

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष करन सिंह चौहान ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो लोगों के बिल कम आते थे और सरकार का अधिकारियों में भी पूरा नियंत्रण था। कांग्रेस की सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ आज भी जनता को मिल रहा है, लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी है अधिकारी तानाशाह हो चुके है। बिना कारण के बार बार बिजली बंद कर दी जाती है और शिकायत करने पर अधिकारियों का मोबाइल ही नही उठता है। राकेश जैन कक्का ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का। जब भी बिजली बिल बढ़ा हुआ आए तो संगठित होकर विरोध करें, कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आम जनता की लड़ाई लड़ने को तैयार है।


अधिकारियों ने कही ये बात

विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद मनोज गुप्ता एडवोकेट ने भी उपस्थित अधिकारियों को कहा कि, पूर्व में युवा कांग्रेस द्वारा किये गए आंदोलन पर की गई मांग पर कोई भी कार्रवाई नही की गई और रोशन नगर क्षेत्र में हाई टेंशन तारों को हटाने और अस्थायी विद्युत कनेक्शन से निजात दिलाने के सम्बंध में भी ध्यानाकर्षण कराया। अधिकारियों ने कांग्रेसजनों को आश्वासन किया कि, मीटर रीडिंग के बिना बिजली बिल नही दिए जाएंगे और पूर्व में दिए हुए गलत बिजली बिलों में अतिशीघ्र शिविर लगाकर सुधारा जाएगा, जिसकी सूचना कल ही अखबारों में प्रकाशित कर दी जाएगी।

Hindi News / Katni / लगातार बढ़ रहे बिजली के दामों का विरोध : कांग्रेस ने लालटेन जलाकर किया बिजली दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, बिलों की होली जलाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.