पढ़ें ये खास खबर- यहां व्यापक पैमाने पर जारी रेत का अवैध खनन, क्षेत्र में बिक रही महंगी और सस्ते दामों भेजी जा रही बाहर
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
‘7 दिनों के भीतर होना चाहिए समस्या का हल’
मीडिया से चर्चा के दौरान पद्मा शुक्ला ने कहा कि, प्रशासन 7 दिनों के भीतर इस समस्या का निराकरण कर सकती है। अगर अब उसने इस समस्या को हल नहीं किया, तो सीएम के सामने कटनी के रहवासियों की ये समस्या रखेंगे। उन्होंने बताया कि, रेत की समस्या सबके लिए है। कटनी में ही रेत निकल रही है और यहीं के रहवासियों को मंहगी रेत मिल रही है।
पढ़ें ये खास खबर- तेज रफ्तार का कहर : आधी रात को आपस में रेस कर रहे थे दो दोस्त, बेकाबू कार के साथ बड़ा हादसा
सीमा से बाहर हो रहा है रेत खनन- पद्मा शुक्ला
दूसरी ओर खनन के दौरान कई स्थानों पर सीमा से ज्यादा गड्ढे हो गए हैं। इससे नदी में पानी के बहाव पर असर पड़ा है। कई गांव में नदी सूखने की कगार पर पहुंच गई है। जाहिर इससे मवेशियों को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा और वे प्यासे ही मर जाएंगे। साथ ही, सीमा से बाहर रेत खनन हो रहा है। वैध के साथ रेत के अवैध खनन का सिलसिला भी चल रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- जहरीली शराब के खिलाफ अभियान : पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब का भंडार, आरोपी फरार
पत्रिका लगातार चला रहा है मुहिम
आपको बता दें कि, रेत मामले में मनमानी के मुद्दे को लेकर पत्रिका द्वारा लगातार प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जाती रही है। सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियदर्शन गौर, अरविंद बडग़ैया, मनोज गुप्ता व अन्य ने कहा कि, रेत खनन के दौरान एनजीटी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- रेलवे की बड़ी सौगात : पेसेंजर ट्रेनों के फैर में किया विस्तार, जानिये नया शेड्यूल
रेत के मुद्दे में विरोध के दौरान नदारद रहे जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी
जिला मुख्यालय में सोमवार को रेत के मुद्दे पर मीडिया से चर्चा के दौरान जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का मंच से नदारद रहना भी चर्चा का विषय बना रहा। कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि, रेत के मुद्दे पर कांग्रेस के चर्चित नेताओं का नदारद रहना भाजपा नेताओं की बी-टीम की तरह काम करने का इशारा कर रहा है।