कटनी

स्टाम्प कालाबाजारी की शिकायत, जांच करने पहुंचे पंजीयक, 12 के लाइसेंस निलंबित

Complaint of stamp black marketing

कटनीJan 08, 2025 / 08:47 pm

balmeek pandey

Complaint of stamp black marketing

पुरानी कचहरी और पंजीयन कार्यालय के समीप जिला पंजीयक ने की औचक जांच, नहीं मिला स्टॉक का रिकॉर्ड, हुई कार्रवाई

कटनी. शहर में स्टाम्प की कालाबाजारी हो रही है। स्टाम्प विक्रेता शासन के नियमों को ताक पर रखकर खरीदारों से मनमाने दाम वसूल रहे है। 50 रुपए के स्टाम्प के बदले 80 रुपए तो 100 की बजाय 130 रुपए लिए जा रहे है। कुछ इस आशय की शिकायत जिला पंजीयक कार्यालय पहुंचने पर मंगलवार को अधिकारी हरकत में आ गए। जिला पंजीयक पंकज कोरी ने टीम के साथ पंजीयन के कार्यालय के समीप स्थित सेवा प्रदाताओं के स्थल व पुरानी कचहरी पहुंचकर स्टाम्प विक्रेताओं की जांच की। जांच के दौरान एक दर्जन से अधिक स्टाम्प विक्रेताओं के यहां लापरवाही पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित कर दिए।
जानकारी के अनुसार शहर में स्टाम्प की शॉर्टेज बताकर स्टाम्प को मनमाने दामों पर बेचने की शिकायत पंजीयक कार्यालय व सीएम हेल्पलाइन पर पहुंची थी। शिकायत मिलने पर जिला पंजीयक ने सभी विक्रेताओं को स्टाक का प्रदर्शन सूचना पटल पर करने व निर्धारित कीमतों पर ही स्टाम्प का विक्रय करने नोटिस जारी किया था लेकिन इसके बाद भी मनमानी चलती रही। जिसके बाद मंगलवार को औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की गए।
‘अवैध कॉलोनियों’ के विकास शुल्क से भरेगा नगर निगम का ‘खजाना’

इन विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित
जांच के दौरान विक्रय स्थल पर स्टॉक को प्रदर्शित न करने पर व मप्र स्टाम्प नियम 1942 के उल्लंघन पर जिला पंजीयक द्वारा स्टॉम्प विक्रेता सोबरन श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, धर्मेन्द्र राठौर, दिनेश वर्मा, राजीव तिवारी, कमलेश जैन, प्रदीप जायसवाल, पूनम सरावगी, महेश टोपनानी, हरीश दौलतानी, प्रीति गुप्ता, कुंदन रजक के लाइसेंस निलंबित किए गए है।
इनका कहना
स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक पर स्टाम्प विक्रय जाने जानकारी की शिकायत मिली थी। इसको लेकर सभी विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया था। औचक निरीक्षण व जांच के दौरान विक्रय स्थल पर स्टॉक को प्रदर्शित न करने पर 12 स्टाम्प विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए गए है।
पंकज कोरी, जिला पंजीयक

Hindi News / Katni / स्टाम्प कालाबाजारी की शिकायत, जांच करने पहुंचे पंजीयक, 12 के लाइसेंस निलंबित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.