दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
सचिन के परिवार ने आरोप लगाया है कि धमकियों और डराने-धमकाने के कारण ही उसने आत्महत्या की। उन्होंने पुलिस से जबलपुर निवासी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की है। कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जगह-जगह टूटी नहर, हर दिन लाखों गैलन व्यर्थ बह रहा पानी, है गंभीर समस्या
दो ने लगाई फांसी
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्फर्टगंज में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार सुनीता बर्मन पति स्व. दीपक बर्मन (47) निवासी अलफर्टगंज का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। इसी प्रकार माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी अमीरगंज में अंजली यादव पिता भूरेलाल यादव (17) निवासी चांदमारी अमीरगंज का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामलों को जांच में लिया है।