कटनी

धमकियों से डरा युवक, फांसी लगाकर की आत्महत्या

Committed suicide by hanging

कटनीDec 16, 2024 / 11:31 am

balmeek pandey

कोटा शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक होटल में आत्महत्या का प्रयास

जबलपुर के युवकों द्वारा फोन पर धमकी देने का मामला, परिजनों ने लगाया आरोप

कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्फर्टगंज में 21 वर्षीय युवक ने धमकियों और मानसिक दबाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि जबलपुर निवासी कुछ युवकों ने उसे और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। जानकारी के अनुसार सचिन पिता स्व. दीपक बर्मन निवासी अल्फर्टगंज का निवासी था। जानकारी के अनुसार, सचिन की जबलपुर निवासी एक लडक़ी से मामूली जान-पहचान थी। जब लडक़ी के परिवार को इस बारे में जानकारी हुई, तो उन्होंने कटनी निवासी सचिन को धमकाना शुरू कर दिया।
मृतक के भाई शाहिल बर्मन ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम जबलपुर के हनुमान ताल निवासी कुछ युवकों ने सचिन को फोन कर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने फोन पर गाली-गलौज की और डराने-धमकाने का सिलसिला जारी रखा। इस मानसिक दबाव से सचिन बेहद परेशान हो गया। शनिवार दोपहर, सचिन ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। शाम को जब परिवार ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा तोडकऱ देखा। कमरे के अंदर सचिन फंदे पर झूलता हुआ मिला।
नेशनल लोक अदालत: आपसी समझौतों से मिनटों में निपटे हजारों प्रकरण

दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
सचिन के परिवार ने आरोप लगाया है कि धमकियों और डराने-धमकाने के कारण ही उसने आत्महत्या की। उन्होंने पुलिस से जबलपुर निवासी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की है। कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जगह-जगह टूटी नहर, हर दिन लाखों गैलन व्यर्थ बह रहा पानी, है गंभीर समस्या

दो ने लगाई फांसी
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्फर्टगंज में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार सुनीता बर्मन पति स्व. दीपक बर्मन (47) निवासी अलफर्टगंज का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। इसी प्रकार माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी अमीरगंज में अंजली यादव पिता भूरेलाल यादव (17) निवासी चांदमारी अमीरगंज का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामलों को जांच में लिया है।

Hindi News / Katni / धमकियों से डरा युवक, फांसी लगाकर की आत्महत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.