कटनी

दिव्यांग युवक की सराहनीय पहल: लावारिस मरीजों की कर रहा देखभाल

Commendable initiative of a handicapped youth

कटनीNov 12, 2024 / 08:01 pm

balmeek pandey

Commendable initiative of a handicapped youth

भट्टा मोहल्ला निवासी युवक समाज के लिए बना मिसाल, जिला अस्पताल में कर रहे मरीजों की सेवा

कटनी. जिले के भट्टा मोहल्ला के निवासी संदीप रजक ने समाज के सामने एक अद्भुत मिसाल कर रहा है। संदीप, जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं, अपनी इस शारीरिक चुनौती को समाज सेवा के मार्ग में आड़े नहीं आने दे रहे। वे इन दिनों कटनी के जिला अस्पताल में पहुंचकर वहां भर्ती लावारिस और विक्षिप्त मरीजों की नि:स्वार्थ सेवा कर रहे हैं। संदीप अपने सीमित शारीरिक क्षमताओं के बावजूद उन मरीजों की देखभाल करते हैं जिन्हें अक्सर समाज अनदेखा कर देता है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि इन मरीजों को समय पर भोजन, कपड़े और उपचार मिले। उनकी यह सेवा पहल निश्चित ही समाज में मानवीयता और करुणा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
संदीप रजक न केवल अस्पताल के मरीजों की देखभाल कर रहे हैं, बल्कि अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर भी आवाज उठा रहे हैं। उनका मानना है कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने आस-पास की समस्याओं के प्रति जागरूक रहे और उन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करे।
30 लोकेशन में बढ़ेगा संपत्ति का मूल्य, कही 20 तो कही 130 प्रतिशत होगी वृद्धि

कमजोरी को ताकत बनाने पहल
संदीप रजक ने कहा कि समाज में ऐसे कई लोग हैं, जो दिव्यांगता को अभिषाप मानते हैं, लेकिन हम इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने देना चाहते। संदीप ने कहा कि हर दिव्यांग में विलक्षण प्रतिभा होती है, वे अपने आप को कमजोर न समझें। पढ़ें-लिखें और आगे बढ़ें। समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। लोग भी दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील रहें।

Hindi News / Katni / दिव्यांग युवक की सराहनीय पहल: लावारिस मरीजों की कर रहा देखभाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.