कटनी

कलेक्टर एवं प्रशासक की नगर विकास को लेकर दो टूक, कहा ट्रांसपोर्ट नगर बसाहट में लापरवाही बरदास्त नहीं, समय पर करें काम

कलेक्टर एवं जिला प्रशसक शशिभूषण सिंह ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले वाले विकास कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने सख्त लहजे में अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

कटनीJan 30, 2020 / 12:09 pm

balmeek pandey

Collector took meeting of Municipal Corporation officers and employees

कटनी. कलेक्टर एवं जिला प्रशसक शशिभूषण सिंह ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले वाले विकास कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने सख्त लहजे में अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, सीवर लाइन, झिंझरी स्थित नवीन बस स्टेण्ड, चौपाटी के विकास कार्य, चमडा गोदाम से गिरजा घाट तक निकलने वाले वैकल्पिक मार्ग, ट्रांसपोर्ट नगर योजना एवं योजनाओं की डीपीआर के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने नगर के मुख्य मार्गों में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण को बढावा देने के लिए सड़क के दोनों ओर डीएमएफ मद से विकास कार्य कराये जाने के निर्देश दिए। झिंझरी में निर्मित होने वाले नवीन बस स्टेण्ड के चारों ओर वृक्षारोपण, हाई मास्क लाइट, पानी की व्यवस्था करने कहा। बस स्टेण्ड प्रवेश द्वार में अतिक्रमण न हो इसकी निगरानी करने, दुकानों को उचित स्थल पर बनाने, यात्रियों एवं दुकानदारों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराये जाने, वेटिंग रूम प्रवेश द्वार, निकास द्वार आदि को लेकर निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त आरपी सिंह, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, सहायक आयुक्त संध्या सरयाम, प्रभारी सहायक सुधीर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 

विधायक ने कहा जीवन में आत्मविश्वास बढ़ाता है खेल, खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

 

लंबित प्रकिया करें शीघ्र पूर्ण
नगर की बहुप्रतिक्षित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के संबंध में कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों ने नक्शा स्वीकृति के लिए जमा किए गए प्रकरणों की जानकारी ली। नक्शे स्वीकृति में आ रही परेशानियों की जानकारी मांगी। जिसपर ट्रांसपोर्टनगर योजना प्रभारी सुनील सिंह एवं जागेन्द्र सिंह ने बताया गया कि 30 व्यवसाईयों द्वारा नक्शे जमा किये गए हैं जिसमें से 9 ट्रांसपोर्टरों की राशि जमा हो चुकी है। शेष 21 की राशि जमा होना बाकी है। ट्रांसपोर्ट नगर के प्लाटों का साइज एवं आर्किटेक्ट के संबंध में भी जानकारी ली। 30 ट्रांसपोर्टर्स का स्थल पर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने कहा। शेष 62 ट्रांसपोटर्स के नक्शा स्वीकृति एवं निर्माण कार्य के लिए ट्रांसपोटर्स से सतत संपर्क में रहकर योजना को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

खास-खास:
– सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से समाधान करने, कंट्रोल रूम में स्थापित नंबर 1969 में नगर निगम से संबंधित समस्त प्रकार की शिकायतों को अटेंड करने कहा।
– पीरबाबा के पूर्व स्थित पुलिया में पर्याप्त हाई मास्क लाईट लगाकर प्रकाश व्यवस्था किए जाने, सागर पुलिया के बाजू से कब्रिस्तान पहुंच मार्ग पर खदान के पास की सड़क चौडीकरण के दिए निर्देश।

Hindi News / Katni / कलेक्टर एवं प्रशासक की नगर विकास को लेकर दो टूक, कहा ट्रांसपोर्ट नगर बसाहट में लापरवाही बरदास्त नहीं, समय पर करें काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.