खास-खास:
घंटाघर चौक का सौंदर्यीकरण कर भारी वाहन और माल वाहक वाहनों का ठहराव प्रतिबंधित कर ट्रांन्सपोर्ट नगर में शिफ्ट करने दिए निर्देश, वाहन हटाए जाने की कार्रवाई का चालकों ने किया विरोध, स्थान की मांग को लेकर एसपी से की मुलाकात, आज फिर कलेक्टर से करेंगे चर्चा। शिव मंदिर के समीप ऑटो स्टैंड बनाए जाने की बात पर भी लोगों ने जताई नराजगी।
– एलआइसी के पीछे के सुधार न्यास के आधिपत्य वाले खाली मैदान का लिया जायजा, आदिम जाति कन्या हॉस्टल जाने के लिये स्वीकृत मार्ग के लिये नगर निगम को लेआउट देने और राजस्व विभाग को डिमार्केशन कराकर सड़क निर्माण कराने के दिए निर्देश।
– कटाये घाट जाने वाली सड़क की संकीर्ण पुलिया के चौड़ीकरण के लिए डीपीआर बनाने और सुरम्य पार्क में प्रवेश द्वार के पास सेल्फी प्वाइंट बनाने और दोनों प्रवेश द्वार के गेट की साज सज्जा ग्रेनाईट पत्थर से कराने के निर्देश दिए, पार्क में बैठने के लिये स्टोन बेन्च लगाने कहा।
– यातायात व्यवस्था के सुधार के लिये थाना तिराहा से अस्पताल रोड तक पैदल चलकर निरीक्षण किया, विश्वकर्मा पार्क के चौराहे का भी निरीक्षण किया। नगर निगम के हैण्ड पम्प चबूतरे पर समोसे वाले द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर फाइन लगाने के निर्देश दिए।
– विश्वकर्मा पार्क के चौक पर वाहनों की पार्किंग हटाकर केवल दो पहिया वाहनों की पार्किंग कराने, घण्टाघर स्तंभ को सुन्दर बनाने घण्टाघर के पास मालवाहक लोडर एवं अन्य चार पहिया वाहनों की पार्किंग नहीं कराए जाने कहा।
– कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि घण्टाघर चौक पर 15 जनवरी से मालवाहक और भारवाहन को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। इन वाहनों को ट्रान्सपोर्ट नगर शिफ्ट किया जा रहा है।
दो करोड़ का बना डीपीआर
बस स्टेण्ड के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि सीसी फर्सीकरण, पार्किंग, वीआइपी लाउन्ज, दुकानों सहित लगभग 2 करोड़ का डीपीआर बनाया गया है। कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर यात्री प्रतीक्षालय में पंखे और बेंच लगाने के निर्देश दिए। सड़कों के किनारे और बस स्टेण्ड में बिखरे हुये मोटर वाहनों के कबाड़ को हटाने कहा। ट्रान्सपोर्ट नगर में ग्रीन बेल्ट विकसित करने, अनुज्ञा प्राप्त ट्रान्सपोर्टर्स को शिफ्ट कराने कहा।