विद्यार्थियों के लिए होगी विशेष सुविधा
सीएम राइज स्कूलों में स्विमिंग पुल से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। इन स्कूलों में छात्रों को घर से ले आने के लिए बस आदि भी मुहैया कराई जाएगी। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए नर्सरी से केजी-1 व केजी-2 जैसे तीन सीखने के प्लेट फार्म तैयार होने से उनकी दक्षता की नींव मजबूत होगी। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के नक्शे तैयार कराए जा रहे हैं।
सीएम राइज स्कूल की 8 मुख्य विशेषताएं
– अच्छी अधोसंरचना।
– हर विद्यार्थी के लिए परिवहन।
– नर्सरी/केजी कक्षाएं भी होंगी।
– शत प्रतिशत शिक्षक।
– स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल लर्निंग।
– प्रयोगशालाएं एवं पुस्तकालय।
– व्यावसायिक शिक्षा का लाभ।
– अभिभावकों की सहभागिता।
इनका कहना है
सीएम राइज स्कूल के लिए प्रक्रिया चल रही है। कोविड कारण योजना प्रभावित हुई है। जिले के 6 मॉडल स्कूल व कन्हवारा हॉयर सेकंडरी स्कूल को चिन्हित किया गया है। गांवों की भी मैपिंग चल रही है। शीघ्र ही स्कूल नए स्वरूप में खुलेंगे।
आरएस पटेल, उपसंचालक शिक्षा।