इन प्रदेशों व शहरों से जुड़े हैं दिल के तार
कपड़ा कारोबार कई प्रदेशों व शहरों को जोड़े हुए है। यह सिर्फ व्यापार ही नहीं बल्कि दिलों के तार जुड़े हैं। क्योंकि अपनेपर और विश्वसनीयता की कसौटी पर दशकों से कारोबार जारी है। कपड़ा कारोबारी मगन जैन बताते हैं कि शहर में कपड़ा दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता, मालेगांव, इंदौर, बैंगलोर, लुधियाना, कानपुर, बनारस, मथुरा सहित अन्य बड़े शहरों से माल आता है।
सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग, कई ट्रेनें निरस्त व मार्ग परिवर्तित
सप्लाई से भी रिश्तों में मिठास
ऐसा नहीं है कि कटनी में सिर्फ माल बाहर से आता है। इस शहर से भी कई जिलों व शहरों के लिए कपड़ों की सप्लाई होती है। कारोबारी बताते हैं कि कटनी से थोक व रिटेल ंमें कपड़ा छत्तीसगढ़-रायपुर, रीवा, होशंगाबाद, भोपाल, जबलपुर, सागर, दमोह, सीधी, उमरिया, मैहर, सतना, इंदौर आदि जाता है। लोग यहां से भी खरीददारी करते हैं। कपड़ों का बाजार कई जिलों के तार शहर से जोड़े हुए है।