कटनी

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर स्थान पाने को नगर में हो रही सफाई

-कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और आयुक्त नगर निगम सत्येंद्र धाकरे का है निर्देशन

कटनीFeb 02, 2021 / 04:13 pm

Ajay Chaturvedi

Cleanliness Campaign

कटनी. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर स्थान पाने को नगर में हो रही सफाई। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और आयुक्त नगर निगम सत्येंद्र धाकरे के निर्देशन में नगर निगम की पूरी टीम इस कार्य में जुट गई है। आलम यह है कि सुबह-शाम दोनों पालियों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त अशफाक परवेज खुद जगह-जगह जा कर इसकी निगरानी कर रहे हैं।
इस संबंध में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि नगर की सुदृढ सफाई व्यवस्था के मद्देनजर नगर के मुख्य मार्गो की सफाई कराई जा रही है। साथ ही कचरे के उठान हो रहा है। वह बताते हैं कि प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के दौरान नगर के मुख्य मार्गों की सफाई कराई गई। सार्वजनिक नालियों की सफाई व जल निकासी की सुविधा के लिए जयप्रकाश वार्ड नई बस्ती के मुख्य मार्गो सहित गलियों की नालियों को भी साफ कराया जा रहा है।
निगम प्रशासन, नगर की सफाई व्यवस्था के साथ ही नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्ना वार्डो में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। पिछले दिनों आयुक्त नगर निगम के निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन तथा सहयोगी संस्था ओम सांई विजन एवं महाकाल सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ जालपा वार्ड स्थित महाकाल गली पहुंचकर नागरिकों से गली में कचरा गाड़ी के आने व निर्धारित समय की जानकारी ली। साथ ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखनें व निगम के कचरा वाहन में कचरा डालने की अपील की गई।

Hindi News / Katni / स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर स्थान पाने को नगर में हो रही सफाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.