अंधी हत्याकांड का चार माह बाद पुलिस ने किया खुलासा, देखें वीडियो
पत्रिका की पहल ने लाया रंग
उल्लेखनीय की छात्राओं की समस्या को पत्रिका के द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया। छात्राओं को हो रही पीड़ा को बयां किया। लगातार कॉलेज प्रबंधन, कलेक्टर व विधायक से सुविधा चालू कराने के संबंध बात की। पत्रिका की खबरों को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बसों का इंतजाम कराया है। टेंडर प्रक्रिया के बाद मंगलवार से दो बसों का संचालन शुरू कराया गया।
पत्रिका की पहल ने लाया रंग
उल्लेखनीय की छात्राओं की समस्या को पत्रिका के द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया। छात्राओं को हो रही पीड़ा को बयां किया। लगातार कॉलेज प्रबंधन, कलेक्टर व विधायक से सुविधा चालू कराने के संबंध बात की। पत्रिका की खबरों को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बसों का इंतजाम कराया है। टेंडर प्रक्रिया के बाद मंगलवार से दो बसों का संचालन शुरू कराया गया।
कटनी का चावल प्रदेश के 24 जिलों में बिखेर रहा स्वाद व खुशबू
लगाएंगी अतिरिक्त फेरे
बसों का संचालन जुहला बाइपास से कॉलेज, रेलवे स्टेशन से कॉलेज, बस स्टैंड से कॉलेज, राधा स्वामी सत्संग भवन व गुलवारा मोड़ से कॉलेज तक चलाने का निर्णय लिया गया है। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने कहा कि यदि छात्राओं की संख्या अधिक होगी तो बसों का अतिरिक्त राउंड लगवाए जाएंगे। इस दौरान डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. किरण खरादी, सुनीता श्रीवास्तव, केजे सिन्हा, डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल, बिनेश यादव, नागेंद्र यादव, डॉ. केजी सिंह, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, डॉ. अशोक शर्मा, अंजनेय तिवारी, भीम बर्मन, प्रेमलाल कांवरे आदि मौजूद रहे।
लगाएंगी अतिरिक्त फेरे
बसों का संचालन जुहला बाइपास से कॉलेज, रेलवे स्टेशन से कॉलेज, बस स्टैंड से कॉलेज, राधा स्वामी सत्संग भवन व गुलवारा मोड़ से कॉलेज तक चलाने का निर्णय लिया गया है। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने कहा कि यदि छात्राओं की संख्या अधिक होगी तो बसों का अतिरिक्त राउंड लगवाए जाएंगे। इस दौरान डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. किरण खरादी, सुनीता श्रीवास्तव, केजे सिन्हा, डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल, बिनेश यादव, नागेंद्र यादव, डॉ. केजी सिंह, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, डॉ. अशोक शर्मा, अंजनेय तिवारी, भीम बर्मन, प्रेमलाल कांवरे आदि मौजूद रहे।