कटनी

बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक, कई यात्री घायल

-कटनी में बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत-पुलिया के नीचे गिरा ट्रक-हादसे में कई यात्री घायल-घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

कटनीJan 17, 2022 / 05:01 pm

Faiz

बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक, कई यात्री घायल

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कुठला थाना इलाके में आने वाले पुरैनी पुल पर रविवार देर शाम बस और ट्रक में जोड़दार भिड़ंत हो गई। इसमें ट्रक पुलिया के नीच गिर गया, जिसमें चाल-परिचालक घायल हुए तो वहीं बस सवार यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, परिहार बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी-19 पी-7786 लगभग 7 बजे कटनी से यात्रिओं को लेकर रीवा की ओर रवाना हुई थी। जैसे ही कुठला थााना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी पुलिया के ऊपर पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से ट्रक पुलिया के नीचे पलट गया और बस लटक गई, ये तो गनीमत रही कि, बस पलटी नहीं वरना गंभीर हादसा होता, क्योंकि बस यात्रियों से भरी हुई थी।

हादसे के बाद मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के रुकते ही यात्रियों ने कूदफांद कर अपनी जान बचाई, वहीं मौके पर लोगों का मजमा लग गया और जाम की स्थिति बनी गई। सूचना मिलते ही कुठला पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही बस में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्रियों को गंभीर और सामान्य चोट बताई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ाए 11 बदमाश, बाजार में बेचने की थी तैयारी

 

ये हुए घायल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x875an2

हादसे में यतेंद्र तिवारी (31), पत्नी सुमन तिवारी (29) बच्चे भूमिका तिवारी (5), ओजस्वी तिवारी (2) निवासी बेला के पास खुटहा के रहने वाले हैं। कटनी से मैहर शादी में शामिल होने जा रहे थे, घायल हुए हैं। इसके अलावा मीरा द्विवेदी पति बालमुकुंद द्विवेदी (45) बच्चों के साथ राजेश द्विवेदी (29), विक्रम द्विवेदी (28) निवासी अमरपाटन के पास बजवाही के रहने वाले हैं, ये कटनी से मैहर जा रहे थे, घायल हुए हैं। अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं, जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला चकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कुठला थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि, प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Katni / बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक, कई यात्री घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.