हादसे के बाद मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के रुकते ही यात्रियों ने कूदफांद कर अपनी जान बचाई, वहीं मौके पर लोगों का मजमा लग गया और जाम की स्थिति बनी गई। सूचना मिलते ही कुठला पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही बस में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्रियों को गंभीर और सामान्य चोट बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ाए 11 बदमाश, बाजार में बेचने की थी तैयारी
ये हुए घायल
हादसे में यतेंद्र तिवारी (31), पत्नी सुमन तिवारी (29) बच्चे भूमिका तिवारी (5), ओजस्वी तिवारी (2) निवासी बेला के पास खुटहा के रहने वाले हैं। कटनी से मैहर शादी में शामिल होने जा रहे थे, घायल हुए हैं। इसके अलावा मीरा द्विवेदी पति बालमुकुंद द्विवेदी (45) बच्चों के साथ राजेश द्विवेदी (29), विक्रम द्विवेदी (28) निवासी अमरपाटन के पास बजवाही के रहने वाले हैं, ये कटनी से मैहर जा रहे थे, घायल हुए हैं। अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं, जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला चकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कुठला थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि, प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।