विजयराघवगढ़ पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए खेत के रास्ते देशी सुअरमार बम जमीन में गढ़ा रखे थे। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब इन में से एक बम की चपेट में पालतू भैंस आ गई। हादसे में भेंस का जबड़ा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था, जिससे उसकी मौत भी हो गई। हादसे के बाद भैंस के मालिक ग्राम हथेड़ा के किसान ने डायल 100 पर शिकार के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वो भैंस चराने के लिए गांव से लगे जंगल गया था, जहां से लौटते वक्त रास्ते में पड़े एक विस्फोटक पदार्थ की चपेट में आकर भैंस का जबड़ा उड़ गया।
यह भी पढ़ें- घर में घुसा सांप तो घरवालों ने किया कुछ ऐसा की हो गया बेहोश, देखें वीडियो
ग्रामीणों को घटना स्थल पर न जाने की सलाह
वहीं भैंस को इलाज के लिए लहूलुहान हालत में घर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी लगते ही विजयराघवगढ़ टीआई अनूप सिंह ठाकुर ने अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। इसी के साथ थाना प्रभारी ने सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों को मौके संबंधि स्थान पर न जाने की सलाह देते हुए, डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा बनाते हुए मामले की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- स्टेट जीएसटी का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, छापा न मारने के बदले मांग रहा था हर महीने 5 हजार, VIDEO
पुलिस ने नष्ट किए 31 बम
पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि खलौंधा ग्राम में रहने वाला जलकुंवर पारधी पिछले कई दिनों से घटनास्थल वाले इलाके में सक्रीय रहते हुए कुछ संदिग्ध गतिविधि कर रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी जलकुंवर ने बताया कि उसने खेत के रास्ते से लेकर जंगल तक 31 जिंदा देशी बम बिछाए हैं, जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सभी 31 बमों को इकत्रित कर नष्ट किया।
यह भी पढ़ें- जेसीबी और क्रेन कंटेनर बीच जोरदार भिड़ंत, बीच में फंस गया ड्राइवर, क्रेन से खींचकर निकाला
हो सकती थी बड़ी अनहोनी
मामले को लेकर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर का कहना है कि जब पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ले रही थी तो वहां से विस्फोटक पदार्थ बनाने की कुछ सामग्री पुलिस को मिली थी। इसपर पुलिस ने आरोपी से सघन पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की मदद से 31 सुअरमार बम बरामद कर लिए। पुलिस के अनुसार अगर समय रहते पुलिस द्वारा सभी बमों को जब्त कर नष्ट न किया जाता तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।